Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-सफेद धातु के गहनों समेत चोर गिरफ्तार,वाहन समेत 2 अवैध कट्टा एवं कारतूस भी बरामद       संतकबीरनगर-चोरी के पीली व सफेद धातु के गहनों व 83000/- रुपये तथा 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार, 02 अदद अवैध कट्टा 315 बोर व 04 अदद कारतूस 315 बोर के साथ 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, जनपद में हुई चोरी की 04 घटनाओं व जनपद अयोध्या में हुई चोरी की 03 घटनाओं सहित चोरी की 07 घटनाओं का सफल अनावरण गत 29, दिसम्बर, 2022 को वादी जयनरायण पाण्डेय पुत्र राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी धवरिया थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना दी गयी कि गत 28, दिसम्बर, 2022 को अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर जेवरात व 35 हजार रुपये नकद की चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 546/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। गत 27, मार्च, 2023 को वादी जगदीश निषाद पुत्र चुनेश्वर निषाद निवासी धनखिरिया थाना बखिरा द्वारा सूचना दिया गया कि गत 26/27, मार्च, 2023 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 99/2023 धारा 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। गत 29, मार्च, 2023 को वादी सुनील कुमार त्रिपाठी पुत्र सुभाष चन्द्र त्रिपाठी निवासी तेनुहारी थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि गत 28, मार्च, 2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी व बाक्स का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 284/2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। गत 23, अप्रैल, 2023 को वादी ओमप्रकाश अग्रहरि पुत्र रामबदन अग्रहरी निवासी पिपरा पोस्ट कुर्थिया थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि गत 22/23, अप्रैल, 2023 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर सोने व चांदी के जेवरात (कीमत करीब 15 लाख रु0) तथा 02 लाख रुपये नकद चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 374/2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कोतवाली खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री सर्वेश राय व प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 30.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर कांटे तिराहे एवं बूधाकला के बीच से स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 एलयू 7215 मे सवार 03 अभियुक्तगण खुशीराम पुत्र स्व0 दुजई निवासी खेतुआपुर थाना इमिलिया सुलतानपुर जनपद सीतापुर, योगेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 कृष्णपाल सिंह निवासी निजामपुर निकटी थाना खीरी जनपद खीरी लखीमपुर, संदीप कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी फर्रकपुर थाना इमिलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को चोरी की पीली व सफेद धातु के गहनों व 83000/- रुपये तथा एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 एलयू 7215 तथा 02 अदद कट्टा 315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली खलीलाबाद निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद भगवान सिंह, उ0नि0 रमेश यादव, उ0नि0 हरेन्द्राथ राय, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 अरुण प्रजापति का0 अमरजीत मौर्य, का0 अरुण हलवाई एसओजी / सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्रीप्रकाश यादव, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 अरविन्द यादव, का0 दीपक सिंह, का0 अनिल साहनी शामिल रहे।

संतकबीरनगर-सफेद धातु के गहनों समेत चोर गिरफ्तार,वाहन समेत 2 अवैध कट्टा एवं कारतूस भी बरामद

संतकबीरनगर-सफेद धातु के गहनों समेत चोर गिरफ्तार,वाहन समेत 2 अवैध कट्टा एवं कारतूस भी बरामद

 

 

 

संतकबीरनगर-चोरी के पीली व सफेद धातु के गहनों व 83000/- रुपये तथा 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार, 02 अदद अवैध कट्टा 315 बोर व 04 अदद कारतूस 315 बोर के साथ 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, जनपद में हुई चोरी की 04 घटनाओं व जनपद अयोध्या में हुई चोरी की 03 घटनाओं सहित चोरी की 07 घटनाओं का सफल अनावरण गत 29, दिसम्बर, 2022 को वादी जयनरायण पाण्डेय पुत्र राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी धवरिया थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना दी गयी कि गत 28, दिसम्बर, 2022 को अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर जेवरात व 35 हजार रुपये नकद की चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 546/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। गत 27, मार्च, 2023 को वादी जगदीश निषाद पुत्र चुनेश्वर निषाद निवासी धनखिरिया थाना बखिरा द्वारा सूचना दिया गया कि गत 26/27, मार्च, 2023 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 99/2023 धारा 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। गत 29, मार्च, 2023 को वादी सुनील कुमार त्रिपाठी पुत्र सुभाष चन्द्र त्रिपाठी निवासी तेनुहारी थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि गत 28, मार्च, 2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी व बाक्स का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 284/2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। गत 23, अप्रैल, 2023 को वादी ओमप्रकाश अग्रहरि पुत्र रामबदन अग्रहरी निवासी पिपरा पोस्ट कुर्थिया थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि गत 22/23, अप्रैल, 2023 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर सोने व चांदी के जेवरात (कीमत करीब 15 लाख रु0) तथा 02 लाख रुपये नकद चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 374/2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कोतवाली खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री सर्वेश राय व प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 30.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर कांटे तिराहे एवं बूधाकला के बीच से स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 एलयू 7215 मे सवार 03 अभियुक्तगण खुशीराम पुत्र स्व0 दुजई निवासी खेतुआपुर थाना इमिलिया सुलतानपुर जनपद सीतापुर, योगेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 कृष्णपाल सिंह निवासी निजामपुर निकटी थाना खीरी जनपद खीरी लखीमपुर, संदीप कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी फर्रकपुर थाना इमिलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को चोरी की पीली व सफेद धातु के गहनों व 83000/- रुपये तथा एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 एलयू 7215 तथा 02 अदद कट्टा 315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली खलीलाबाद निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद भगवान सिंह, उ0नि0 रमेश यादव, उ0नि0 हरेन्द्राथ राय, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 अरुण प्रजापति का0 अमरजीत मौर्य, का0 अरुण हलवाई एसओजी / सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्रीप्रकाश यादव, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 अरविन्द यादव, का0 दीपक सिंह, का0 अनिल साहनी शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!