अरसो बाद सपाइयों की एकजुटता की तस्वीर उस वक्त सामने आई जब संतकबीरनगर जिले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे थे। दरअसल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव को श्रद्धांजलि देने आए थे। जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में आयोजित पूर्व सांसद के दूसरी पुण्यतिथि में आए अखिलेश ने जहां उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी वहीं कार्यकर्ताओं को नगर निकाय चुनाव जीतने का मंत्र दिया। अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले अखिलेश यादव एक ऐसे नेता है जो अपनी गलतियों को खुले मंच पर भी स्वीकार कर लेते हैं, खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल मैदान के मंच से भी उन्होंने पूर्व में की गई गलती को मानते हुए कार्यकर्ताओं से ये अपील किया कि निकाय चुनाव में संगठन के द्वारा घोषित उम्मीदवारों को प्रचंड मतों से चुनाव जितवाना होगा ताकि 2024 में भाजपा का देश से सफाया हो सके। पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो का ये बयान कार्यकर्ताओं के दिल में उतर गया। कार्यकर्ताओं के दिल में उतरते राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के पीछे पूर्व विधायक जय चौबे और जिलाध्यक्ष समेत उन सभी पदाधिकारियों को श्रेय जाता है जिन्होंने आम विचार विमर्श के बाद शीर्ष नेतृत्व को ये पत्र भेजा था जिसमे विनिंग कैंडिडेट का जिक्र किया गया था। जिला इकाई के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम और जिला उपाध्यक्ष केडी यादव के साथ एक जुट हुई जिला इकाई ने गत दिनों पूर्व विधायक जय चौबे के साथ अखिलेश यादव को जिताऊ कैंडिडेट जगत जायसवाल और अन्य को लेकर ये अनुरोध किया था कि जिले मे आगमन के वक्त अगर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाय तो सब ठीक हो जाएगा। जिला कमेटी के इस अनुरोध पर ही आज अखिलेश यादव ने सभी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाया और उन्हे जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओ से अपील की। ये सब कुछ संभव हुआ पूर्व विधायक जय चौबे और जिलाध्यक्ष के प्रयास से। अगर इन दोनो को जुगल जोड़ी काम नही करती तब पार्टी से अधिकृत पवन छापड़िया चुनाव लड़ते जो पार्टी को नुक्सान कर देती। इस मुश्किल दौर में साइकिल की रफ्तार तेज करने वाले पूर्व विधायक जय चौबे और जिलाध्यक्ष ने जो भी प्रयास किया वो पार्टी के लिए संजीवनी बूटी बना क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके परामर्श पर खुले मंच से उन का भी समर्थन किया जो दूसरे चुनाव चिन्ह के सहारे चुनावी मैदान में थे। ऐसे में ये बात साबित होती नजर आई की बिना जय के जय नही हो सकता। अब पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश जी के कहे पर पूरे जिले में साइकिल की रफ्तार बढ़ाने में जुट गए हैं।