संतकबीरनगर-पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी को दी ससम्मान विदाई
संतकबीरनगर-जनपद में तैनात मुख्य आरक्षी त्रिलोकी यादव अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानपूर्वक सरकारी वाहन में बैठाकर विदा किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक अजय सिंह, प्रधान लिपिक उमाशंकर यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।