किसी बहकावे में न आए जनता, विकास और जनसेवा का एकबार फिर जनता दे मुझे इनाम – मोतीलाल जायसवाल (पूर्व चेयरमैन)
संतकबीरनगर जिले में नगर निकाय चुनाव का तापमान बढ़ा हुआ है। सभी दल के प्रत्याशी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहें। प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहें है। इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल ने जनसंपर्क के दौरान जनता से भाऊक अपील करते हुए कहा कि जनता अवसरवादियों से सावधान रहकर फैसला लें कि नगर पंचायत मेंहदावल की सत्ता किसे देना चाहिए। चुनाव के समय अवसरवादियों के प्रलोभन में ना आकर जनता सही फैसला ले और विकास कराने वाले को पुनः मौका दे। अपने कार्यकाल और अपनी पत्नी निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला जायसवाल जो कि इस बार भी बीएसपी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं, के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोतीलाल जायसवाल ने कहा कि जनता मेरे तथा मेरी पत्नी के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को भलीभांति देख रही है और जान भी रही है। कोरोना काल में मेरे द्वारा किए गए सेवा कार्य भी जनता को याद है। मेरे प्रति जनता के प्यार और समर्थन को देख विपक्षी बौखलाहट में आकर अब तरह तरह के जाल बिछाकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं जिनकी ये चाल कभी सफल नहीं होगी। जनता एक बार फिर से मेरे विकास कार्यों और सेवा का इनाम मुझे जीत दिलाकर देने जा रही है।