संतकबीरनगर -राजनैतिक/गैर राजनैतिक दल में निष्ठा का परिणाम एक न एक दिन मिलता है ये बात उस वक्त सच साबित हुई जब सरकार की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने अपने जिला इकाई का विस्तार किया। पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम संचालक ने जिन जिन नामों का मिडिया के सामने उल्लेख किया वो सभी सपा के प्रति विश्वसनीय व निष्ठावान कार्यकर्ता ही नजर आए। सबसे पहले बात करते हैं दो निष्ठावान कार्यकर्ताओं की, एक का नाम नित्यानंद यादव जिन्हे जिले का महासचिव बनाया गया दूसरा नाम एखलाक अहमद जिन्हे जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। ये दो नए चेहरे पार्टी के लिए कोई नए चेहरे नही, उन्हे सभी लोग जानते हैं
जिला महासचिव बनाए गए नित्यानंद यादव वर्ष 2003 से वर्ष 2007 तक समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष रहे।: वर्ष 2010 से 2015 तक वो ग्राम प्रधान और प्रधान संघ का जिला अध्यक्ष रहे । नित्यानंद समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष भी रहे। वर्तमान में जिला महासचिव बनाए गए नित्यानंद वर्ष 2013 से 2014 तक जिला महासचिव पद पर भी रहे। नित्यानंद यादव वर्ष 2016 से वर्ष 2017 तक लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव भी रहे। युवा उम्र में वर्ष 1996 में एक आंदोलन के दौरान नित्यानंद के पार्टी प्रति निष्ठा और ईमानदारी का जब दुबारा इनाम जिला महासचिव के रूप में मिला तब उनके लिए पार्टी कार्यालय पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। वहीं जिला उपाध्यक्ष पद पर रिपीट हुए केडी यादव को सोशल मीडिया में भी उनके चाहने वालों ने जमकर बधाई दी। नित्या के अलावा एक शख्स का नाम हर किसी के जुबां पर रहा । वो नाम है एखलाक अहमद जो कभी सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव रहे, जिला उपाध्यक्ष पर आज जिस जिला अध्यक्ष ने एखलाक को मनोनीत किया वही कभी एखलाक को ग्राम प्रधान नही बनने दे रहा था। पर समय की चाल ने सब कुछ बदल के रख दिया, ग्रामवासी मौजूदा जिलाध्यक्ष और अन्य विरोधियों को चित करने का वाले एखलाक की पार्टी के प्रति निष्ठा की गूंज जब प्रदेश कमेटी को हुई तब उन्हे जिले के जिला उपाध्यक्ष पर मनोनीत करने के लिए जिलाध्यक्ष को नोटिस भेजा। इसके अलावा जो नया नाम जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए सामने आया वो हैं विभांशु शेखर सिंह जिन्हे वो स्थान जिले की कमेटी में मिला जो कभी प्रदीप सिंह के पास रहा करता था। आज प्रदीप सिंह पार्टी में नही है। इसके अलावा आइए डालते हैं सपा के जिला कमेटी की विस्तार की सूची पर एक नजर
रामदरश यादव उपाध्यक्ष।
रामअशीष यादव उपाध्यक्ष।
रविन्द्र राय उपाध्यक्ष।
इशहाक अंसारी उपाध्यक्ष।
कौशल चौधरी उपाध्यक्ष।
के डी यादव उपाध्यक्ष।
संतोष यादव उपाध्यक्ष।
आलोक यादव सोनू उपाध्यक्ष।
मु अहमद उपाध्यक्ष।
शैलेन्द्र यादव उपाध्यक्ष।
महताब आलम उपाध्यक्ष।
राम नयन निसाद उपाध्यक्ष।
हरिलाल लोधी उपाध्यक्ष ।
सुशील यादव मीडिया प्रभारी।
रामसुरेश चौरसिया सचिव।
राजेन्द्र प्रसाद आजाद सचिव
: राजेश तिवारी सचिव।
हनुमान कन्नौजिया सचिव।
सत्येंद्र पांडेय सचिव ।
अवधेश यादव सचिव।
योगेंद्र माझी सचिव।
अनिल यादव सचिव।
प्रमोद यादव पूर्वांचल सचिव।
आलोक चौहान सचिव।
रमेश यादव सचिव ।
बलराम यादव सचिव ।
आमिर जफर अंसारी सचिव ।
राम दयाल राजभर सचिव।
सिराज अहमद सचिव।
राधेश्याम निसाद सचिव ।
महफ़ूज़र रहमान सचिव ।
राम आशीष गौतम सचिव ।
बाल गोविंद चौधरी सचिव।
सैयद फिरोज अहमद सचिव ।
वीरेन्द्र यादव सचिव ।
सुरेंद्र यादव सचिव ।
: सचिदानंद सिंह सत्या जिला कार्यकर्णी सदस्य ।
लवकुश प्रजापति सदस्य ।
सेराज अहमद सदस्य ।
शमसाद अहमद सदस्य ।
रामू यादव सदस्य ।
विजय जायसवाल सदस्य ।
अरविंद वर्मा सदस्य।
इसरार अहमद सदस्य ।
रवि गौतम सदस्य।
मिठाई लाल यादव सदस्य ।
सूर्यभान यादव सदस्य।
शैलेंद्र यादव सदस्य।
राजाराम मौर्या सदस्य ।
विवेक चौहान सदस्य
सोनू चौरसिया सदस्य।