संतकबीरनगर-मार्बल व्यापारी का अपरहण कर फिरौती मांगने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर-मार्बल व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में 04 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना का सफल अनावरण करते हुए अपहृत को सकुशल किया गया बरामद
दिनांक 23.05.2023 को वादी श्री मुकेश बाबला पुत्र मानाराम बाबला निवासी गौरावा ( कल्याणपुरा) थाना गच्छीपुरा जिला नागौर, राजस्थान द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि डीघा बाईपास पर किसान मार्बल के नाम से हंसराज पुत्र हीराराम बाबला निवासी उपरोक्त की मार्बल की दुकान है । हंसराज उपरोक्त कल दिन में मार्बल डील करने के लिए गोरखपुर जा रहे थे तभी उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि मुझे मार्बल खरीदना है आप नौसड़ गोरखपुर आकर मिलिए, हंसराज उपरोक्त जब नौसड़ पहुँचे तो अज्ञात व्यक्ति उन्हे कार मे बैठाकर कहीं लेकर चले गए तथा अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती के रुप में पैसों की मांग किया जाने लगा और वादी के द्वारा डर वश 60 हजार रुपये उनके बैंक खाते में डाल दिया गया । जिसके उपरान्त वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 491/2023 धारा 364ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर श्री अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में अपहरण / फरौती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 23.05.2023 को 19.50 बजे कस्बा सिकरीगंज जनपद गोरखपुर से अपहृत हंसराज बाबल पुत्र हीराराम बाबल निवासी ग्राम गौरावा (कल्याणपुरा) थाना गच्छीपुरा जिला नागौर, राजस्थान को सकुशल बरामद करते हुए घटना में सम्मिलित अभियुक्तों 1. लक्ष्मीकान्त सिंह उर्फ अजय सिंह पुत्र जगदीश नारायन सिंह निवासी ग्राम परमेठ थाना करंडा जनपद गाजीपुर, 2. वासुदेव तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी ग्राम सतौरा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, 3. सत्यराज सोनकर पुत्र बैजनाथ निवासी मोहद्दीपुर गोल्फ कालोनी थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त 4-नेपाल सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मोतीपुरा थाना चितावा जनपद नागौर, राजस्थान को आज दिनांक 24.05.2023 को सहजनवा, दानापानी होटल के पास से 2.20 बजे गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 491/2023 धारा 364ए भादवि का सफल अनावरण हुआ है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 467/468/471/109 भादवि एवं 4/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬दृ
1. लक्ष्मीकान्त सिंह उर्फ अजय सिंह पुत्र जगदीश नारायन सिंह निवासी ग्राम परमेठ थाना करंडा जनपद गाजीपुर।
2. वासुदेव तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी ग्राम सतौरा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर।
3. सत्यराज सोनकर पुत्र बैजनाथ निवासी मोहद्दीपुर गोल्फ कालोनी थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर ।
4. नेपाल सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मोतीपुरा थाना चितावा जनपद नागौर, राजस्थान ।
बरामदगी का विवरण दृ
01 अदद गुप्ती (कवरयुक्त चाकू), रस्सी, दो अदद चाकू, दो अदद बैग, मोबाइल फोन 04 अदद, पर्स, एटीएम कार्ड, नकद धनराशि 4050/- रुपया ।
विवरण-
अपहृत हंसराज उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह लोग मेरा अपहरण करके कस्बा सिकरीगंज जनपद गोरखपुर लाकर मुझे कमरे में बंद करके मारपीट कर मुझसे दो लाख रुपये की माँग कर रहे थे । इन लोगो के द्वारा मेरे मोबाइल नम्बर से मेरे मित्र व परिजन को फोन करके मुझसे बात कराकर लगातार पैसे की माँग की जा रही थी । इनकी माँग पर ही मेरे मित्र मुकेश बाबल ने आज इनके बताये हुए बैंक खाते में दो बार में कुल 60000/- रुपया (साठ हजार रुपया) भेजा है । यह एक लाख चालीस हजार रुपये के लिए मुझे यहाँ बांधकर रखे थे तथा लगातार मुझे धमकाकर, मारपीट कर मेरे घर वालो से पैसे की माँग कर रहे थे तथा यह कह रहे थे कि यदि पैसा नही आया तो तुम्हारी हत्या दूँगा ।
पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि लक्ष्मीकान्त सिंह उर्फ अजय सिंह गोरखपुर में फल मंडी के पास एक होटल चलाते है तथा जमीन की खरीद फरोख्त का काम करते है । वासुदेव तिवारी इनके यहाँ होटल पर कार्य करता है । लक्ष्मी कान्त सिंह का परिचय नेपाल सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मोतीपुरा थाना चितावा जनपद नागौर, राजस्थान से है । नेपाल सिंह, हंसराज बाबल को जानते है तथा उनसे परिचित है इन्होने ही लक्ष्मीकान्त सिंह को हंजराज बाबल का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया तथा यह बताया कि यह मार्बल का व्यापारी है । यदि इसे पकड़कर दबाव बनायेंगे तो इससे अच्छा पैसा मिलेगा । हम लोग योजना बनाकर नेपाल सिंह के बताने के अनुसार सुबह एक नये मोबाइल नम्बर से लक्ष्मीकान्त द्वारा फोन किया गया और कहा गया कि मुझे टाइल्स लगवानी है, आप आकर नाप ले लो । उक्त के क्रम में हंजराज बाबल अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से नौसढ़ आये । हम लोगो ने उसके साथी को गाड़ी के साथ मोटर साइकिल से वापस भेज दिया तथा नाप लेने के बहाने एक स्विफ्ट डिजायर कार बुक करके उसमे हंसराज बाबल को बैठाकर वासुदेव तिवारी के घर ग्राम सतौरा ले गये । वासुदेव तिवारी के घर पर गाँव में कोई नही रहता । सभी लोग शहर में रहते है । इसी का फायदा उठाकर हम लोग इस घर पर मार्बल लगवाने के बहाने ले आये तथा कमरे में बंदकर डरा धमकाकर पैसे की माँग किये । हमारी माँग के क्रम में हंसराज ने अपने साथी से लक्ष्मीकान्त के बैंक खाते में 60000/- रुपया भेजवाया गया है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण दृ
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री सर्वेश राय, उ0नि0 श्री रमेश यादव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 राणा प्रताप यादव, का0 अमरजीत मौर्य, का0 अजय कुमार,का0 गिरजेश उपाध्याय, म0का0 दामिनी सिंह ।
(उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा 10,000 रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।)