Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-नपा अध्यक्ष जगत की अध्यक्षता में बोर्ड की हुई पहली बैठक   संतकबीरनगर-नगर पालिका खलीलाबाद के प्रथम बोर्ड की बैठक नगर पालिका के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष खलीलाबाद जगत जायसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य बिन्दु नगरीय क्षेत्र के वार्ड बड़ंगो, डीघा एवं कसैला में जल निकासी के ऊपर चर्चा किया गया तथा मोहल्ला बनियाबारी से शादीगंज को जोड़ने वाली सड़क जो बरसात के समय में आवागमन बाधित हो जाता है कि निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान किया गया। मोहल्ला बनियाबारी से खुदा नाला तक नाला निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। सभी वार्ड के सभासदों द्वारा अपने वार्डो के विकास कार्य यथा, सड़क नाली पथ प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई, सरकारी भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे बोर्ड सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान किया। पारित प्रस्तावों हेतु शासन से धनराशि के डिमाण्ड हेतु पत्र प्रेषित किये जाने हेतु आदेश निर्गत किया गया है। बोर्ड की बैठक में ई0ओ0 खलीलाबाद विनय कुमार मिश्र, रीतू भारती, मीरा, अवधेश चौरसिया, दिलीप कुमार, भागवत मौर्या, अरविन्द, प्रीती मिश्रा, राम प्रताप, सलमा खातून, जानकी देवी, बैजनाथ चौरसिया, साजिदा खातून, मु0 असलम अंसारी, अजीजुर्रहमान, सुनीता, ऋषि, सावित्री, विरेन्द्र यादव, सीमा, विपिन, सोनी, आतिफ हसन, सुनील प्रजापति, नसीबुननिशा, रोहित पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर पालिका लिपिक गोरख यादव, उमेश चौधरी, राधेश्याम, पंकज आदि लोग उपस्थित रहेे। शासन द्वारा प्राप्त 15वां वित्त आयोग की धनराशि की कार्य योजना पर विचार, शासन द्वारा प्राप्त पंचम राज्य वित्त आयोग पर शासन के निर्धारित बिन्दुओं पर व्यय करने पर विचार, पालिका में धनराशि की उपलब्धता पर पूर्व से लम्बित बिलों का भुगतान किये जाने पर विचार, आय-व्यय की स्वीकृति पर विचार तथा अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति पर विचार विमर्श हुआ।

संतकबीरनगर-नपा अध्यक्ष जगत की अध्यक्षता में बोर्ड की हुई पहली बैठक

संतकबीरनगर-नपा अध्यक्ष जगत की अध्यक्षता में बोर्ड की हुई पहली बैठक

 

संतकबीरनगर-नगर पालिका खलीलाबाद के प्रथम बोर्ड की बैठक नगर पालिका के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष खलीलाबाद जगत जायसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य बिन्दु नगरीय क्षेत्र के वार्ड बड़ंगो, डीघा एवं कसैला में जल निकासी के ऊपर चर्चा किया गया तथा मोहल्ला बनियाबारी से शादीगंज को जोड़ने वाली सड़क जो बरसात के समय में आवागमन बाधित हो जाता है कि निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान किया गया। मोहल्ला बनियाबारी से खुदा नाला तक नाला निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। सभी वार्ड के सभासदों द्वारा अपने वार्डो के विकास कार्य यथा, सड़क नाली पथ प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई, सरकारी भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे बोर्ड सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान किया। पारित प्रस्तावों हेतु शासन से धनराशि के डिमाण्ड हेतु पत्र प्रेषित किये जाने हेतु आदेश निर्गत किया गया है। बोर्ड की बैठक में ई0ओ0 खलीलाबाद विनय कुमार मिश्र, रीतू भारती, मीरा, अवधेश चौरसिया, दिलीप कुमार, भागवत मौर्या, अरविन्द, प्रीती मिश्रा, राम प्रताप, सलमा खातून, जानकी देवी, बैजनाथ चौरसिया, साजिदा खातून, मु0 असलम अंसारी, अजीजुर्रहमान, सुनीता, ऋषि, सावित्री, विरेन्द्र यादव, सीमा, विपिन, सोनी, आतिफ हसन, सुनील प्रजापति, नसीबुननिशा, रोहित पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर पालिका लिपिक गोरख यादव, उमेश चौधरी, राधेश्याम, पंकज आदि लोग उपस्थित रहेे। शासन द्वारा प्राप्त 15वां वित्त आयोग की धनराशि की कार्य योजना पर विचार, शासन द्वारा प्राप्त पंचम राज्य वित्त आयोग पर शासन के निर्धारित बिन्दुओं पर व्यय करने पर विचार, पालिका में धनराशि की उपलब्धता पर पूर्व से लम्बित बिलों का भुगतान किये जाने पर विचार, आय-व्यय की स्वीकृति पर विचार तथा अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति पर विचार विमर्श हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!