Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण संतकबीरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी द्वारा मंगलवार को जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में जिला कारागार में 373 सिद्धदोष बंदी, 374 विचाराधीन बंदी एवं 01 एन०एस०ए० बंदी हैं। सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिए गए तथा अल्प वयस्क बंदियों के पठन पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बाल कृष्ण मिश्र, जेलर आर०के० सिंह, उप कारापाल नयन कमल सिंह एवं गीता रानी, फार्मासिस्ट घनश्याम श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक के के पांडेय, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, जेल वार्डर सिद्धार्थ, उमाशंकर, दीपक, पराविधिक स्वयं सेवक मुलायम सिंह, श्याम नारायण समेत अन्य कर्मचारीगण एवं बंदीजन मौजूद रहे।

संतकबीरनगर-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण

संतकबीरनगर-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण

संतकबीरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी द्वारा मंगलवार को जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में जिला कारागार में 373 सिद्धदोष बंदी, 374 विचाराधीन बंदी एवं 01 एन०एस०ए० बंदी हैं। सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिए गए तथा अल्प वयस्क बंदियों के पठन पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला कारागार में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बाल कृष्ण मिश्र, जेलर आर०के० सिंह, उप कारापाल नयन कमल सिंह एवं गीता रानी, फार्मासिस्ट घनश्याम श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक के के पांडेय, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, जेल वार्डर सिद्धार्थ, उमाशंकर, दीपक, पराविधिक स्वयं सेवक मुलायम सिंह, श्याम नारायण समेत अन्य कर्मचारीगण एवं बंदीजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!