संतकबीरनगर-छिनैती करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी / छिनैती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक दुधारा राकेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण दीपक गुप्ता पुत्र रामराज गुप्ता निवासी सुघरामाफी थाना दुधारा, मेराज पुत्र तबारक निवासी सुघरामाफी थाना दुधारा को चोरी के 02 अदद मोबाईल फोन, 4700 रु0 नकद तथा छिनैती में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल ( रजि0नं0 यू0पी0 58 एबी 2531) के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना दुधारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 154/2023 धारा 356/411/413 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 164/2023 धारा 392 /411/413 भा0द0वि0 व थाना बखिरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है। पुलिस ने 02 अदद मोबाइल फोन (दुधारा की 02 अलग-अलग घटनाओं से सम्बन्धित), 4700 रु0 नकद (बखिरा की घटना से सम्बन्धित), लूट की घटनाओं में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल ( रजि0नं0 यू0पी0 58 एबी 2531) बरामद किया।