संतकबीरनगर-अवैध टैक्सी स्टैंड के विरुद्ध चला अभियान
संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अवैध टैक्सी स्टैंड अभियान के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अवैध टैक्सी/बस/ऑटो स्टैंड व वाहनों के अवैध संचालन रोकने हेतु क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया। शनिवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत निर्धारित टैक्सी स्टैंड पर ठेकेदार के माध्यम से बोर्ड लगवाया गया तथा वाहनों के रूट निर्धारण हेतु प्रस्ताव दिया गया। गोरखपुर को जाने वाले वाहन 1 नंबर स्टैंड से, मेहदावल नंदौर बखिरा बांसी की तरफ जाने वाले वाहन 2 नंबर स्टैंड से, बस्ती तेमा सेमरियावा को जाने वाले वाहन 3 नंबर स्टैंड से, धनघटा महुली नाथनगर मोलनापुर मैनसिर को जाने वाले वाहन 4 नंबर स्टैंड से जायेंगे। उक्त को पालन करने हेतु कल दिनांक 04, जून, 2023 को सभी वाहन चालकों/परिचालको की गोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यवाही के दौरान नगर पालिका ठेकेदार और यातायात के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे। अभियान के दौरान टेंपो चालकों को सार्वजनिक मार्ग तिराहों, चौराहों पर अपने टेम्पों वाहनों को न खड़ा करने व निर्धारित टैक्सी स्टैंड पर ही सवारियों को बैठने व उतारने हेतु हिदायत दिया गया। संतकबीरनगर पुलिस द्वारा अवैध टैक्सी/बस/ऑटो स्टैंड व वाहनों के अवैध संचालन रोकने हेतु अभियान के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।