_
अवकाश बिना ही मुख्यालय से बाहर जाने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद के सभी कार्यालयों की कार्यप्रणाली में गतिशीलता, पारदर्शिता, समयबद्धता, सुचिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने जारी किए गए निर्देश के अनुसार सभी अधिकारीगण प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता दर्शन का आयोजन करें एवं प्राप्त शिकायतों की निष्पक्ष जाँच कराकर नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें। कोई भी अधिकारी बिना अवकाश के मुख्यालय से बाहर नहीं जायेंगे। यदि किसी अधिकारी को शासकीय कार्य हेतु मुख्यालय से बाहर जाना है तो उनके द्वारा भी मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर जाने पर अनुपस्थित मानते हुए कार्यवाही प्रचलित की जायेगी। आई०जी०आर०एस० सन्दर्भों के निस्तारण की प्रगति बहुत ही खराब है जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है। उल्लेखनीय है कि आई०जी०आर०एस० सन्दर्भों की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन आई०जी०आर०एस० सन्दर्भों की स्वयं समीक्षा करें और गुणवत्तापरक समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान रखें कि कोई भी सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न रहने पाये क्योंकि शासनादेश के अनुसार जैसे ही सन्दर्भ डिफाल्टर होगा उसी क्षण रैकिंग प्रभावित हो जायेगी। यदि भविष्य में किसी अधिकारी के पास आई०जी०आर०एस० सन्दर्भ डिफाल्टर पाया जायेगा तो उस अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी (न०पा०/न०प० अपने अपने कार्यालय पर स्थापित लैण्डलाईन टेलीफोन को क्रियाशील रखें और यदि लैण्डलाईन टेलीफोन खराब हो गया हो तो तत्काल ठीक करवाना सुनिश्चित करें। समस्त अधिकारीगण अपना अपना सी०यू०जी० नम्बर/निजी मोबाइल नम्बर स्वीच आफ न रखें बल्कि ऑन रखें तथा अपने पास रखे जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को वार्ता करने में कोई असुविधा न होने पाये। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर लें एवं संज्ञान में आई कमियों का शतप्रतिशत निराकरण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करायें। अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालय में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये एवं सभी अभिलेखों का रखरखाव ठीक तरीके से सुनिश्चित कराये।