संतकबीरनगर-चंगेरा-मंगेरा में आयोजित हुई चौपाल_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह
संतकबीरनगर-विकासखंड सेमरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत एडीओ पंचायत मैनुउद्दीन सिद्दिकी ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान ग्रामीणों से सरकारी योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं को जानकारी देते हुए गहनता से जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने राशन,पेंशन,आवास,शौचालय व अन्य सुविधाएं मिलने की बात कही। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों की समस्या एक एक करके सुनी और सम्बंधित मामले को निस्तारण हेतु आश्वासन देते हुए एडीओ पंचायत ने सभी की समस्याएं सुनी। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी। चौपाल कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि,पेंशन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। जिसके निस्तारण के लिए लोगों की समस्या सुनकर उचित दिशा निर्देश पर कार्य करने को कहा। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव रजनी सिंह,ग्राम प्रधान फुलमती,प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव,लेखपाल रामकरन शर्मा,रामपाल,अशोक कुमार,संतोष चौहान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।