भाटपार में शनि देव मंदिर का हुआ निर्माण व निकाली गई कलश यात्रा_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
शनिदेव महाराज के जयकारों से गुंजा पूरा गांव
कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटपार में कई महीनों से शनि देव मंदिर बनवाया जा रहा था जिसका निर्माण बृहस्पतिवार को बहुत ही भब्य तरीके से किया गया मंदिर निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत भाटपार से तामेश्वर नाथ धाम तक बहुत ही विशाल कलश यात्रा निकाला गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया और शनि देव भगवान के जयकारे के साथ अपनी रुचि दिखाई मंदिर का निर्माण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भाटपार निवासी क्षेत्र के माने जाने कन्हैयालाल अग्रहरी के सौजन्य से हुआ कन्हैया लाल अग्रहरि ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण मेरे परम पूज्य पिता स्वर्गीय चंद्रभान अग्रहरि वह मेरी माता स्वर्गीय रम्पा देवी के याद में बनवाया गया और इसमें मेरे पूरे परिवार के लोग मेरे भाई रामेश्वर प्रसाद अग्रहरी, ओम प्रकाश अग्रहरी, शैलेश अग्रहरी सभी लोगो ने मिलकर इस मंदिर का निर्माण कराया मेरे माता पिता का सपना था कि मेरे ग्राम पंचायत भाटपार में शनिदेव मंदिर का निर्माण हो जो उनकी याद में हमने कराया जिसमे मेरे गांव के लोगो ने पूरे तन मन से मेरा साथ दिया जिससे मैं अपने गांव भाई बंधु बाप माताओ का शुक्रगुजार हूं बृहस्पतिवार को कलश यात्रा निकाली गई और शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा व शनिवार रविवार को प्रबचन हुआ सोमवार को भब्य विशाल जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे दूर दूर से श्रद्धालु आकर प्रसाद ग्रहण करेंगे और साथ ही में विशाल जागरण में गोरखपुर बस्ती और दूर के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे श्री अग्रहरि ने बताया कि इस मंदिर निर्माण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बुलाने का प्रयास किया जिन्होंने कोई इंटरेस्ट नहीं लिया। इस अवसर पर सुरेंद्र मौर्य, नरसिंह चौधरी, राम अवध, पंचराम मौर्य, हरिश्चंद्र, नितेश, भुआल, शिवदान, उमेश, विनय सिंह, धर्मेंद्र मौर्य, विजय कुमार, तिजु प्रसाद, श्यामसुंदर, राहुल, सोनू कनौजिया, संजय सिंह, इसरार अहमद, गुड्डू शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे।