उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक लेखपाल का ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में लेखपाल एक विधवा महिला को अपशब्द कहता हुआ सुनाई दे रहा है। लेखपाल का नाम है अमरनाथ जो कि सदर तहसील के तामेश्वर नाथ गांव का लेखपाल है। इसी गांव की रहने वाली विधवा महिला सुनीता देवी का आरोप है कि गांव के मुखिया यानी ग्राम प्रधान राम सुरेश पासवान ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसको कब्जा मुक्त कराने के लिए वो लेखपाल अमरनाथ से मोबाइल कॉल के जरिए निवेदन करती सुनाई दे रही है। ज़बाब में लेखपाल अमरनाथ उसे अपशब्दों से नवाजते हुए उसे धमकी दे रहें हैं तुम लोग धंस जाओ, हम जमीन नापने नही जाएंगे। जमीन नपवाना हो तो जाओ एसडीएम के पास तब जमीन नपेगी। तुम भाड़ में जाओ, तुम पैसा दी हो क्या? आदेश कराई हो? तुम विधवा हो कि सधवा हो, पूरा हिंदुस्तान घूमती हो ये सब जानते है। पीड़िता से बात करते करते लेखपाल साहब बड़े ही दबंग अंदाज में कहते हैं कि मैं किसी से डरता नहीं, जो नेतागिरी करता है उसे मैं पहले ही लतियाता हूं। प्रधान भाड़ में जाए जिसको जहां जाना जो जाए हम अपनी मर्जी से काम करेंगे। कोई मुझसे जबरदस्ती खेत नपवा नही सकता। इतना ही नहीं लेखपाल ने सभी गांव वालों को चोर बताते हुए सभी को जूतों से मारने की बात भी कही।
लेखपाल की इसी बदतमीजी से आहत पीड़ित विधवा महिला इसकी शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंची जहां उसने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल पर कार्यवाई की मांग की। पीड़िता ने मीडिया से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उसके पास चार बच्चे है जिनके पालन पोषण की जिम्मेदारी है, पीड़िता ने बताया कि उसके जमीन पर प्रधान ने कब्जा कर रखा है जिसको हटवाने की मांग करने पर लेखपाल ने हमको गाली दी। सरकार से गुहार लगाते हुए महिला ने कहा कि उसके साथ इंसाफ किया जाय अन्यथा उसे कटोरा दे दिया जाय, वो भीख मांग के अपने बच्चों का परवरिश कर लेगी। पीड़िता ने कहा कि न तो उसके पास घर है न ही कोई पेंशन ऐसे में वो क्या करे कहां जाए?