संतकबीरनगर जिले के धनघटा विधान सभा के दुघरा कला बाग में स्थानीय सांसद प्रवीण निषाद के द्वारा केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। मंच से लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करते हुए उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, बसपा और सपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि काशी में भोले का डमरू तो बजा ही अब मथुरा में भी कान्हा की बंशी बजेगी। मंदिर ट्रंप कार्ड खेलते नजर आए डिप्टी सीएम अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है जबकि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास की बात करते हुए देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का होना बताया। जनता भ्रष्टाचारियों की सरकार नही चाहती, जनता समाज को आपस में बांटने वालों की सरकार नही चाहती और जनता चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले को भी प्रधानमंत्री के रूप में नही देखना चाहती। सपा के खिलाफ आक्रामक मूड में नजर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये गुंडों की पार्टी है, अगर सपा से गुंडों को निकाल दिया जाय तो ये पार्टी आज ही समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है जो सिर्फ राम मंदिर नही बल्कि राष्ट्र मंदिर है।