संतकबीरनगर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस.पर लंबित शिकायतों के निस्तारण के संबंध में हुई बैठक
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त लम्बित शिकायती संदर्भाे के निस्तारण के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में 49 शिकायती संदर्भाे से सम्बंधित पक्षकार भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने तहसीलवार एक-एक प्रकरणों की सुनवाई करते हुए मामलों से सम्बंधित सक्षम अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियो/लेखपाल को मौके पर बुला कर दोनो पक्षों की बात को सुनते हुए तत्काल निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। विभिन्न मामलों में जिलाधिकारी ने प्रकरण से सम्बंधित शिकायतकर्ता की सुनवाई के उपरान्त सम्बंधित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/लेखपाल की उपस्थित में नियमानुसार निस्तारण के परिणाम का फीड बैक एवं संतुष्टि भी शिकायतकर्ताओं से पूछा। शिकायती संदर्भाे से सम्बंधित आज आयोजित निस्तारण बैठक में पेंशन, आवास, जमीन की पैमाइश, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अवैध कब्जा, अन्त्योदय राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, रास्ता अवरूद्ध करने का मामला, नवीन परती पर अवैध कब्जा, गृह निर्माण कार्य में हस्तक्षेप, विद्युत विभाग द्वारा वसूली नोटिस, प्रधानमंत्री आवास तथा शैचालय न मिलने आदि से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थित में करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया। कुछ प्रकरणों में जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल को कागजात के साथ बुलाकर प्रकरण की प्रकृति को समझते हुए दोनो पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण कराया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रविन्द्र कुमार उप जिलाधिकारी (न्यायिक)/एस0ओ0सी0 अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार खलीलाबाद डा0 सुनील कुमार, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, तहसीलदार धनघटा रत्नेश तिवारी, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियंका तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, ईडीएम राकेश कुमार सहित राजस्व कर्मचारी एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहे।