संतकबीरनगर-पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
संतकबीरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने मानीटरिंग/सम्मन सेल व जनपद के समस्त पैरोकारों तथा थानों पर न्यायालय से संबंधित आर्डर बुक देखने वाले कर्मियों की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान सेशन व लोअर कोर्ट के समस्त पैरोंकारों को न्यायालय से निर्गत होने वाली आदेशिकाओं एवं अपेक्षित समस्त आख्या/सूचनाओं को नियत तिथि पर न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में आपरेशन शिकंजा, टाप-10, महिला संबंधी अपराधों, पाक्सो एक्ट, एक्शन प्लान व अन्य विचाराधीन वादों में साक्षियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर प्रभावी पैरवी हेतु निर्देशित किया गया साथ ही न्यायालय में लोक अभियोजक एवं अभियोजन अधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक वाद में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। पैरवी रजिस्टर, काज लिस्ट, जमानत सूचना रजिस्टर, रिमांड रजिस्टर, न्यायालय आर्डर बुक आदि को अध्यावधिक रखने व न्यायालय द्वारा जारी किये जाने वाले प्रत्येक प्रासेस का समयबद्ध तामीला कराकर नियत तिथि पर न्यायालय में उपलब्ध कराने हेतु हिदायत दी गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी पैरोकारों से कार्य सरकार के दौरान आ रही परेशानियों की जानकारी कर उन्हें दूर करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान रीडर एसपी कृष्णदेव सिंह, प्रभारी मानीटरिंग सेल अनिल कुमार, उ0नि0 चन्द्रभूषण शुक्ला मानीटरिंग सेल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।