यूं तो सत्तारूढ़ दल बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की बात कर ये दावा करती है कि उसके सरकार में कोई भेदभाव नही पर इसकी उलट तस्वीर उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जिले में पिछले लगभग 02 वर्षों से देखने को मिल रही है। इस जिले में कुल 09 ब्लॉक हैं, अमूमन सभी ब्लॉक क्षेत्रों के थोड़ा ही सही पर विकास कार्य कराए जा रहें है लेकिन जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां का विकास कार्य पिछले 02 सालों से ठप्प है। क्षेत्र का विकास क्यों नही हो रहा है इसको लेकर जब हमने यहां की प्रमुख मजहरूननिशा से संपर्क किया तब उन्होंने अपना फोन अपने बेटे व पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद को देते हुए ये बात कही कि आप लोग मुमताज से ही बात कीजिए। प्रमुख के बेटे व पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद से जब हमारे संवाददाता ने टेलीफोनिक वार्ता की तब उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इस ब्लॉक सीट से बीजेपी को हराना उनके लिए मुसीबत का सबब बन बैठा है। बीजेपी के स्थानीय विधायक इससे चिढ़े हुए है इसलिए वो मेरे द्वारा मेरे कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों की जांच के साथ प्रस्तावित नवीन विकास कार्यों में अड़ंगा डाल रहे है जबकि मेरा उनके साथ कोई बैर भाव नहीं। अगर वो क्षेत्र का विकास बाधित कर रहें हैं तो उसके पीछे का सिर्फ एक कारण यही है कि मैं मुसलमान हूं और पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखता हूं। पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने अपने आरोप के कहा कि मेरी माता जी सपा से निर्वाचित हुई है इसलिए बीजेपी विधायक असंतुष्ट नजर आ रहे है क्योंकि उनका प्रत्याशी मेरी मां के खिलाफ लड़ा था जो बुरी तरह से हरा था। अपने समर्थित और पार्टी प्रत्याशी की हार से बौखलाए बीजेपी के सदर विधायक अब मुझसे बदला लेने के लिए घृणित मानसिकता पर उतर आए हैं। वो हमारे क्षेत्र यानी तप्पा उजियार का विकास सिर्फ इसलिए बाधित कर रहे है क्योंकि मैं मुसलमान हूं। अब मैं बीजेपी वालों खासकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से यही पूछना चाहता हूं कि क्या मुसलमान होना गुनाह है? क्या एक पिछड़ा मुसलमान राजनीति के क्षेत्र में स्थापित नही हो सकता? क्षेत्र के सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बेपनाह मोहब्बत के चलते पहले मैं और अब मेरी मां ब्लॉक प्रमुख बनी। मेरे कार्यकाल में दुर्दशा के शिकार ब्लॉक हेड क्वार्टर का जीर्णोधार समेत विकास के तमाम कार्य हुए, ये कार्य भी बीजेपी की सरकार में ही हुए लेकिन उस वक्त के बीजेपी विधायक आदरणीय श्री जय चौबे ने मेरे कार्य की प्रशंसा की पर एक ये भी विधायक है जो मेरे राजनैतिक प्रतिद्वंदियों के साथ हाथ मिलाकर मेरा विनाश करना चाहते है जो इस क्षेत्र की जनता कभी होने नही देगी। स्थानीय जनता मेरे सेवा भाव को देख चुकी है, हर किसी की मैने अपनी पूरी निष्ठा के साथ मदद की, जरूरत पड़ने पर धन भी खर्च किया। पर आज जिस तरह से बीजेपी के लोग मुझे परेशान कर रहें है उसे जनता भी जानती है और समय आने पर उसका जवाब भी देगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले लोग आज दो सालों से सेमरियावावा का विकास क्यों नही करवा पा रहे हैं, वो लोग खुद तो कुछ कर नही रहे, और मुझे भी करने से रोक रहे है। क्षेत्र के चुने गए बीडीसी आज खुद को ठगा महसूस सिर्फ इसलिए कर रहें कि यहां का विधायक उनके खिलाफ है।जनता के द्वारा चुने गए बीडीसी आज अपने क्षेत्र का विकास नहीं करा पा रहे हैं जिसके पीछे की वजह सिर्फ स्थानीय बीजेपी विधायक ही है। पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने स्थानीय विधायक को नसीहत देते हुए सिर्फ यही कहा कि यहां की जनता भी आपकी ही है, आप चाहे तो विकास हो नही तो न हो।