संतकबीरनगर – अल्पसंख्यक समाज शिक्षा के जरिए ही मुख्य धारा से जुड़ तरक्की के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। बालक बालिका के बीच अभिभावक कोई भेदभाव न कर सभी को समान रूप से शिक्षा दिलाएं ताकि सरकार की मंशा भी फलीभूत हो और समाज का उत्थान भी ही सके।
उक्त बातें मदरसा कादिरिया रिजविया देवरिया लाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गांव के प्रधान साजिद खान ने कही। दरअसल अवसर था मदरसे मे ड्रेस वितरण कार्यक्रम का। ड्रेस वितरण कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे ग्राम प्रधान साजिद खान ने प्रिंसिपल अबरार अहमद, अध्यापक वाजीहुद्दीन, अजीजुल्लाज, करिमुल्लाह, कारी मसूद,भागिज अरसद की मौजूदगी में बच्चों मे ड्रेस वितरण कर सभी को अच्छी तालीम हासिल करने की सीख देते हुए उस्तादो के सलाह पर चलने की बात कही