भोपाल, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयहिंद नेशनल पार्टी ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी का स्वागत और सम्मान स्वयं डॉ. मनीष आनंद , राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पटका पहना कर और पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनीष आनंद , राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की। डॉ. मनीष आनंद ने अपने संबोधन में सभी को एकजुट होकर, मजबूती से राजनीति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया और कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारियों और अतिथियों का सम्मान किया।
डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी ने अपने संबोधन मे सर्वप्रथम,डॉ. मनीष आनंद जी का धन्यवाद अर्पित किया और वहा पर मौजूद सभी गणमान्य का अभिनंदन किया।
डॉ.आशीष ने कहा कि कायस्थ इस देश की राजनीति का स्तंभ है,और उसे देश का सम्मान करने के साथ साथ , अपने सम्मान का भी ध्यान रखना होगा।
उन्होंने,भारत के संविधान को लेकर सभी का ध्यान आकर्षित किया और बताया कि जितना सम्मान संविधान रचैता डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी को मिलता है,उतना ही सम्मान संविधान के असली लेखाकार कायस्थ कुलगौरव श्री प्रेम बिहारी नारायण रायजादा जी को भी मिलना चाहिए।हमे इसके लिए भी मुहिम चलाना चाहिए कि कायस्थ समाज के महान विभूतियों, जिनको उचित सम्मान से वंचित रखा गया है उसे हम सब मिलकर पुनः स्थापित कराये, जिसे भारत के इतिहास में हमेशा के किए सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए और याद किया जाए।
अपने संबोधन का समापन सभी को विश्वास दिला कर किया और कहा कि अब समय आ गया है कि कायस्थ समाज अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करें और पूरे देश में जम के प्रचार प्रसार और विस्तार करे।
कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति रही , श्री संजीव श्रीवास्तव , श्री अभिषेक खरे, श्री श्याम शंकर श्रीवास्तव,श्री सौरभ श्रीवास्तव, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री कपिल श्रीवास्तव, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री आशुतोष वर्मा, श्री नितिन सक्सेना, श्री प्रभू दयाल खरे,इत्यादि।