मेहदावल विकासखंड में तैनात सफाई कर्मी मनमौजी करते हैं ड्यूटी
मेहदावल। संत कबीर नगर। मेहदावल विकासखंड में तैनात सफाई कर्मी मनमौजी ड्यूटी बजाते हैं। जहां कुछ सफाई कर्मी गांव में तैनात हैं वही एक दर्जन सफाई कर्मी कार्यालय में हाजिरी लगाते हैं और साहब की चाकरी करते हैं। मंगलवार को रोस्टर के अनुसार न्याय पंचायत नंदौर के ग्राम पंचायत पड़रिया में सफाई कर्मी कार्य करने की जगह गायब मिले। एडीओ पंचायत की जांच में मामला उजागर हुआ। एडीओ पंचायत ने अनुपस्थित तीनों सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की है।
विकासखंड क्षेत्र में 6 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार को न्याय पंचायत नंदौर के ग्राम पंचायत पड़रिया में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगी थी। जिसमें सफाई कर्मी सुमित्रा यादव ड्यूटी से गायब थी। वहीं परसा पांडे न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत तुनिहवा में दो सफाई कर्मी डिग्री प्रसाद तथा सीताराम गायब रहे। एडीओ पंचायत राजेश पांडे जब रोस्टर के अनुसार लगाए गए सफाई कर्मियों की जांच करने पहुंचे तो मौके पर अनुपस्थित सफाई कर्मियों को देख अवाक रह गए। अन्य सफाई कर्मियों से पूछताछ में भी उक्त सफाई कर्मियों का लता पता नहीं चला जिससे नाराज होकर एडीओ पंचायत राजेश पांडे ने तीनों अनुपस्थित सफाई कर्मियों का 1 दिन का वेतन बाधित करने की संस्तुति कर डाली। वैसे भी सफाई कर्मियों को लेकर विकासखंड हमेशा चर्चाओं में रहता है करीब एक दर्जन सफाई कर्मी गांव में स्वच्छता अभियान को गति देने की जगह खंड विकास कार्यालय के कार्यों को गति देते वर्षों से चले आ रहे हैं। विकास विभाग सफाई कर्मियों से कार्यालय की ड्यूटी बजाने की जानकारी से अनजान नहीं है लेकिन ताज्जुब यह है कि प्रदेश सरकार के बार-बार निर्देशों के बाद भी वर्तमान खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या कार्यालय में ड्यूटी बजा रहे सफाई कर्मियों को कार्यालय से उनके तैनाती स्थल गांव में भेजने की जगह अपनी चाकरी कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में रोस्टर के अनुसार भले ही सफाई कर्मियों की ड्यूटी अन्य ग्राम पंचायतों में लगाई जाती है लेकिन अनुपस्थित होने का खेल जिम्मेदारों के नाक के नीचे खेलने से सफाई कर्मी बाज नहीं आते हैं। वही एडीओ पंचायत राजेश पांडे का कहना है कि रोस्टर के अनुसार लगाए गए सफाई कर्मियों की जांच में तीन सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए जिनका वेतन बाधित करने की संस्तुति की गई है।