ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छता की जांच में खुला पोल
कई बार हो चुका है निलंबन की कार्रवाई
मेहदावल। संत कबीर नगर। स्वच्छता पखवाड़ा तथा संचारी माह मैं रोस्टर के अनुसार लगाए गए सफाई कर्मी ड्यूटी के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। बुधवार को बरईपुर ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार लगाए गए सफाई कर्मियों में एक चर्चित सफाई कर्मी जहां ड्यूटी से अनुपस्थित था वही लोगों ने बताया कि पीपीगंज में हॉस्पिटल संचालित कर रहे थे। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छता की जांच में मामला उजागर हुआ।
मेहदावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरईपुर में रोस्टर के अनुसार साफ सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने में सफाई कर्मी लगाए गए थे। कुल 23 सफाई कर्मियों की यहां तैनाती की गई थी लेकिन जब मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छता सुनील सिंह तथा जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और हाजिरी लेना शुरू किया तो सफाई कर्मी भास्कर द्विवेदी अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजिका पर अन्य सफाई कर्मी ने अनुपस्थित सफाई कर्मी का हस्ताक्षर बनाकर बचाने का प्रयास किया जिसे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छता ने संज्ञान में लेते हुए कड़ी नाराजगी जताते हुए उक्त सफाई कर्मी को फटकार लगाई। लोगों ने बताया कि उक्त चर्चित सफाई कर्मी भास्कर द्विवेदी ग्राम पंचायत बढ़या ठाठर मे तैनात है। वहां भी महीने में 25 तारीख को आकर उपस्थिति पंजिका पर महीने भर का हस्ताक्षर करके मोटा वेतन उठा रहे। जबकि उक्त सफाई कर्मी गोरखपुर जनपद के पीपीगंज में आई हॉस्पिटल संचालित करता है। जब से वह इस विकासखंड क्षेत्र में तैनात है तब से आधा दर्जन गांव में उसका स्थानांतरण हो चुका है। विकासखंड के कर्मचारियों का कहना है कि कई बार उसके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई भी हो चुकी है उसके बावजूद वह अपने तैनाती स्थल पर प्रतिदिन साफ सफाई करने की जगह ग्राम प्रधानों से गठजोड़ कर मात्र महीने में 1 दिन ही आकर पूरे माह की उपस्थिति हस्ताक्षर बनाते हुए अपना वेतन धड़ल्ले से उठा रहा है। ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी भी पूरे मामले से अवगत हैं लेकिन उक्त कर्मी के खाओ और खिलाओ की नीति के आगे जिम्मेदार अधिकारी अपने दायित्वों से दगा करते चले आ रहे हैं। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छता सुनील सिंह ने बताया कि बरईपुर ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार लगाए गए सफाई कर्मियों में भास्कर द्विवेदी सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं। के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अपनी जांच आख्या एडीओ पंचायत को दे दिया हूं। एडीओ पंचायत राजेश पांडे ने बताया कि चर्चित सफाई कर्मी भास्कर द्विवेदी के विरुद्ध तमाम शिकायतें लगातार मिल रही हैं। बरईपुर में रोस्टर के अनुसार उनकी ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन जांच में वहां वह अनुपस्थित पाए गए। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छता ने अपनी जांच आख्या हमारे संज्ञान में लाई है कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेज रहा हूं।