Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   कांटे/ संत कबीर नगर - कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर उर्फ़ लहुरादेवा उसरी पुरवा मे शुक्रवार की रात 3 घरों मे चोरो ने नगद सहित लाखो से ऊपर के गहने उढ़ाये। सुचना सुनकर कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय मौके पर पहुचे और छान बीन शुरू कर दी सूचना मिलने पर प्रभारी दीपक दुबे अपने टीम के साथ पहुंचे साथ में फॉरेंसिक विभाग जिन्होंने पूरी तरीके से जाँच की और पीड़ित को भरोषा दिलाया की पुलिस पूरी कोशिश करेंगी की चोर जल्द से जल्द पकडे जाये। विवेक तिवारी पुत्र देवेंद्र तिवारी के घर 40000 के लगभग नगद 4 पायल 3 अंगूठी 2 चैन कान की बाली समेत अन्य राजेश तिवारी पुत्र रामसुभग तिवारी के घर 2 चैन 2 गले का हार 2 झुमका कान की बाली 6 अंगूठी 6 पायल कान की बाली मांग टिका बिछिया 7 जोड़ी मंगलसूत्र जेन्स अंगूठी 55000 नगद समेत अन्य विश्वमोहन तिवारी पुत्र रामसुमेर तिवारी के घर से झुमका छोटा बड़ा मंगलसूत्र 10 चांदी का सिक्का गले का चैन पायल 2 अंगूठी नथिया वीदीया 25000 नगद समेत अन्य चोरो ने चोरी का अंजाम दीया कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय ने बताया की पुलिस जाँच मे जुटी है बहुत ही जल्द इसका खुलासा होगा तथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कांटे क्षेत्र में चोरों ने 3 घरों से नकदी समेत लाखों के उड़ाए गहने_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरि

 

कांटे/ संत कबीर नगर – कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर उर्फ़ लहुरादेवा उसरी पुरवा मे शुक्रवार की रात 3 घरों मे चोरो ने नगद सहित लाखो से ऊपर के गहने उढ़ाये। सुचना सुनकर कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय मौके पर पहुचे और छान बीन शुरू कर दी सूचना मिलने पर प्रभारी दीपक दुबे अपने टीम के साथ पहुंचे साथ में फॉरेंसिक विभाग जिन्होंने पूरी तरीके से जाँच की और पीड़ित को भरोषा दिलाया की पुलिस पूरी कोशिश करेंगी की चोर जल्द से जल्द पकडे जाये। विवेक तिवारी पुत्र देवेंद्र तिवारी के घर 40000 के लगभग नगद 4 पायल 3 अंगूठी 2 चैन कान की बाली समेत अन्य राजेश तिवारी पुत्र रामसुभग तिवारी के घर 2 चैन 2 गले का हार 2 झुमका कान की बाली 6 अंगूठी 6 पायल कान की बाली मांग टिका बिछिया 7 जोड़ी मंगलसूत्र जेन्स अंगूठी 55000 नगद समेत अन्य विश्वमोहन तिवारी पुत्र रामसुमेर तिवारी के घर से झुमका छोटा बड़ा मंगलसूत्र 10 चांदी का सिक्का गले का चैन पायल 2 अंगूठी नथिया वीदीया 25000 नगद समेत अन्य चोरो ने चोरी का अंजाम दीया कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय ने बताया की पुलिस जाँच मे जुटी है बहुत ही जल्द इसका खुलासा होगा तथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!