Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है निजी जमीन दबंग कर रहे कब्ज़ा,पीड़ित ने एस.पी. से लगाई गुहार_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी     धनघटा थाना पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई     संत कबीर नगर - धनघटा थाना क्षेत्र के सिसवा तप्पा सेमरी के निजी जमीन दबंगो द्वारा कब्ज़ा करने का मामला प्रकाशन मे आया है जिसमे पीड़ित बिजेंद्र गुप्ता पुत्र रामसुभग गुप्ता ने जगदीशपुर चौकी और धनघटा थाना मे शिकायत की जिसपे कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है दिए गए शिकायत पत्र मे बिजेंद्र गुप्ता ने बताया की मेरी पैतृक जमीन जिसका 27स /011 है और सामने पक्की सड़क है जिसे मै रस्ता के तौर पर खाली छोड़ रखा हु जिसे मेरे ही गांव निवासी अजय निषाद पुत्र गिरजेश के दबंगई से उनके भाई शम्भू अवधेश व श्रीपत व मंगल पुत्र घुरहू प्रसाद जबरदस्ती कब्ज़ा कर रहे है जिसमे मंगलवार को दीवाल भी चला रहे थे जब हम मना करने के लिए गए तो लोग लाठी डंडा लेकर दौड़ाने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे मैंने जगदीशपुर चौकी और और धनघटा थाना में इसकी शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हो रही है पुलिस उनलोगो के जगह मुझे थाने मे बैठा दे रही है। हम सभी घर वालों पर उन लोगो से खतरा बना हुआ है। इस लिए मै पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

निजी जमीन दबंग कर रहे कब्ज़ा,पीड़ित ने एस.पी. से लगाई गुहार_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी

निजी जमीन दबंग कर रहे कब्ज़ा,पीड़ित ने एस.पी. से लगाई गुहार_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी

 

 

धनघटा थाना पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई

 

 

संत कबीर नगर – धनघटा थाना क्षेत्र के सिसवा तप्पा सेमरी के निजी जमीन दबंगो द्वारा कब्ज़ा करने का मामला प्रकाशन मे आया है जिसमे पीड़ित बिजेंद्र गुप्ता पुत्र रामसुभग गुप्ता ने जगदीशपुर चौकी और धनघटा थाना मे शिकायत की जिसपे कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है दिए गए शिकायत पत्र मे बिजेंद्र गुप्ता ने बताया की मेरी पैतृक जमीन जिसका 27स /011 है और सामने पक्की सड़क है जिसे मै रस्ता के तौर पर खाली छोड़ रखा हु जिसे मेरे ही गांव निवासी अजय निषाद पुत्र गिरजेश के दबंगई से उनके भाई शम्भू अवधेश व श्रीपत व मंगल पुत्र घुरहू प्रसाद जबरदस्ती कब्ज़ा कर रहे है जिसमे मंगलवार को दीवाल भी चला रहे थे जब हम मना करने के लिए गए तो लोग लाठी डंडा लेकर दौड़ाने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे मैंने जगदीशपुर चौकी और और धनघटा थाना में इसकी शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हो रही है पुलिस उनलोगो के जगह मुझे थाने मे बैठा दे रही है। हम सभी घर वालों पर उन लोगो से खतरा बना हुआ है। इस लिए मै पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!