संतकबीरनगर जिले में स्वास्थ्य शिक्षा की तरफ तेजी से पांव पसारने वाले सूर्या ग्रुप को जैसे ही डी फार्मा कोर्स की मान्यता मिली वैसे ही संस्थान के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को लोगों ने टेलीफोनिक माध्यम से लगायत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से बधाई दिया। बधाई और शुभकामनाओं की इसी कड़ी में उनके शिष्य तथा जिले के प्रथम नागरिक यानी जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव और अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने बुके भेंटकर और अंगवस्त्र पहनाकर सूर्या ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को इस उपलब्धि की बधाई दी। अपने बधाई संदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि “सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी को डी फार्मा की मान्यता मिलने के बाद आज सूर्या ग्रुप के एमडी हमारे अभिभावक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी जी को फूल गुदस्ता भेट कर मिठाई खिलाते हुए उन्हे बधाई दिया हूं, यह दिन जनपदवासियों के लिए बेहद खास है। डी-फार्मा की मान्यता से जिले के युवा काफी उत्साहित हैं। चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में सूर्या हास्पिटल एंड पैरामेडिकल संस्थान ने बड़ी छलांग लगाई है।संस्थान की इस उपलब्धि से युवाओं को चिकित्सा-क्षेत्र में अपना करिअर संवारने में सहूलियत मिलेगा। सूर्या संस्थान निरंतर शिक्षा और चिक्तिसा की बेहतरी के लिए प्रयासरत है।संस्थान नित नई ऊंचाईयों को हासिल कर कीर्तिमान स्थापित करे यही महादेव से प्रार्थना है।
वहीं सूर्या ग्रुप को मिली इस सफलता को शानदार उपलब्धि बताते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को बधाई देने सूर्या कैम्पस में पहुंचे अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने बाबा बागेश्वर धाम से लाए गए अंगवस्त्र को पहना कर तथा डॉक्टर उदय को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को अपना अभिभावक और मार्गदर्शक बताते हुए पुष्कर चौधरी ने कहा कि बड़े भाई डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी जी के इस प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी। आज तक हमारा जिला स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर पिछड़ा माना जा रहा था लेकिन अब इस दिशा में जिस तरह डॉक्टर उदय जी ने प्रयास कर डी फार्मा का कोर्स लाया है वो यहां के स्थानीय छात्र छात्राओं के लिए एक वरदान ही है। इस अवसर पर अपने बधाई में उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक कपीश चंद अग्रहरि ने कहा कि जिले में डी फार्मा कोर्स का संचालन होने से स्थानीय छात्र छात्राओं को बहुत फायदा होगा, मान्यता मिलने से जिलेभर के लोगों मे खुशी का माहौल है। युवाओं को इसकी शिक्षा पाने के लिए अब काफी दूर नही जाना पड़ेगा। वहीं डॉक्टर उदय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्या कालेज ऑफ फार्मेसी को 60 सीटों के लिए 2023-2024 के लिए डी फार्मा की मान्यता प्राप्त हुई है। क्षेत्र में फार्मेसी कालेज खुल जाने से क्षेत्र में रहने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को भी अब डी फार्मा की शिक्षा मिल सकेगी। डी फार्मा मिलने से जनपद से लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है। इसको लेकर विद्यालय परिवार व छात्रों में खुशी व्याप्त है।