सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश देश बचाओ देश बनाओ अभियान के तहत निकली साइकिल यात्रा कल जहां संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र में पहुंची थी वहीं ये यात्रा आज लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अभिषेक यादव के साथ मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र में पहुंची, खलीलाबाद के बड़गो से निकली साइकिल यात्रा में पूर्व विधायक लड़ाकू नेता जय चौबे, मेंहदावल के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी जयराम पांडेय समेत समाजवादी पार्टी नेता तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में मेंहदावल पहुंची इस साइकिल यात्रा को अपार जनसमर्थन भी मिला, लोगों ने जगह जगह इस यात्रा में शामिल होने वाले सपाइयों पर पुष्पवर्षा भी की। यह यात्रा जब मेंहदावल में पहुंची तब एक सभा के जरिए लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अभिषेक यादव, आज की इस यात्रा के आयोजक पूर्व विधान सभा प्रत्याशी जयराम पांडेय, पूर्व विधायक जय चौबे समेत तमाम नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जन समर्थन मांगा। मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा सीट संतकबीरनगर के प्रबल दावेदार दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने कहा कि केंद्र की सत्ता में परिवर्तन की बयार बहनी शुरू हो चुकी है। उत्तरप्रदेश के लोग केंद्र की सत्ता परिवर्तन में अमूल्य योगदान देने का मन बना चुके है। मीडिया से बातचीत के दौरान आक्रामक अंदाज में नजर आए पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा जाति धर्म समाज को बांट कर सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी कभी अपने वादों पर खरी नही उतरी, सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली बीजेपी धर्म जाति मजहब का जाल बुनकर, और लोगों को आपस में लड़वाकर सत्ता हासिल की। अपने नारों के विपरीत काम करते हुए बीजेपी ने दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों अति पिछड़ों का शोषण किया। द्वेष भावना रखकर अल्पसंख्यकों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाया। बीजेपी पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात कहने वाली बीजेपी सरकार ने इसके उलट ही सारा काम किया, बीजेपी ने जाति धर्म देखकर लोगों का उत्पीड़न किया, देश को महंगाई की खाई में ढकेल दिया, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला, आम आदमी की हालत बेहद खराब है, स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार का कोई ध्यान नही है। सरकारी अस्पतालों की चिकित्सीय सुविधाएं चरमरा सी गई। देश और प्रदेश में आपराधिक मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, गंभीर अपराधो लूट, हत्या, डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही, आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। बीजेपी के इसी चेहरे को बेनकाब करने के लिए ये साइकिल यात्रा निकाली गई है। हम सभी लोग आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर जन जन में पहुंचकर जन विरोधी बीजेपी की चालों से सावधान रहने की अपील कर रहें। इस यात्रा पर हर किसी की निगाह टिकी हुई क्योंकि यह यात्रा यूपी में परिवर्तन की बयार बहा रही है।