विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों/पटलों का DM ने किया औचक निरीक्षण
संत कबीर नगर जिले के जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा विकास भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग विंग की तरफ निरीक्षण के समय दुर्गन्ध आने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा सही कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला विकास कार्यालय.. एन०आर०एल०एम० विभाग, मनरेगा, मनरेगा वी०सी० कक्ष. डी०आर०डी०ए०, समाज कल्याण विभाग, लघु सिचाई विभाग, युवा कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम कार्यालय, मत्स्य पालन विभाग आदि समस्त कार्यालयों का निरीक्षण के उपरान्त साफ सफाई एवं कार्यालय व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में बैठक कर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, परियोजना निदेशक संजय नायक, उपायुक्त स्वतः रोजगार जीशान रिजवी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री सहित विभाग भवन से सम्बन्धित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश के साथ कलेक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों/पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पटलों नजारत, अभिलेखागार, शस्त्रागार सहित अन्य कार्यालयों/पटलों पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पटल प्रभारी/सहायकों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके पटलों पर लम्बित पत्रावलियों को अविलम्ब निस्तारित करने एवं किसी भी पत्रावली को अनावश्यक रूप से पटल पर न रोकते हुए नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थित पंजीका सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों में नियमित साफ-सफाई के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में दीवारों पर योजनाओं से सम्बन्धित फ्रेम लगवाया जाये, पार्किंग की व्यवस्था, परिसर में पार्कों का सौन्दर्यीकरण कराने के साथ-साथ शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में आये और अपने पटल का कार्य ससयम सम्पादित करें। उन्होंने विभिन्न पटलों पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति कर्तव्यों का ईमानदारी से निष्ठापूर्ण निर्वहन करने हेतु प्रेरित भी किया।