संतकबीरनगर जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में आज एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। एनडीआरफ के 11वीं बटालियन उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के उपकमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में भूकम्प से होने वाली जनधन की क्षति को न्यूनीकृत किये जाने हेतु टीम ने मॉकड्रिल किया।
मॉक ड्रिल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद श्री शैलेश कुमार मिश्रा, आपदा विशेषज्ञ कृष्ण गुप्ता मौजूद रहे। आपको बता दें संयुक्त जिला चिकित्सालय के परिसर में सम्पन्न हुए इस मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन व एनडीआरएफ ने प्रतिभाग किया। इस मॉकड्रिल का संचालन एनडीआरफ के उपकमांडेंट संतोष कुमार, निरीक्षक गोपी गुप्ता, उपनिरीक्षक जयप्रकाश व समन्वय आपदा विशेषज्ञ कृष्ण गुप्ता ने किया। जिला अस्पताल के परिसर में एनडीआरएफ के जवानों के द्वारा बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हे एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया समझाया गया।
बिल्डिंग के अन्दर फॅसे लोगो को रस्सी आदि उपकरणों के माध्यमों से बाहर निकालने की विधि भी बताया गया, साथ ही आपदा मित्रों द्वारा भी राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग को प्रदर्शित किया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा भूकम्प से फैलने वाली अफरा-तफरा को कैसे रोका जाता है ये भी बतलाने के साथ परिवहन विभाग की मदद से प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचाया जाता है समझाया गया।।