पुलिस चौकी मगहर पर प्रभारी उदय शंकर द्विवेदी एवं नगर पंचायत मगहर कार्यालय पर चेयरमैन अनवरी बेगम में झण्डारोहण कर बापू शास्त्री को निया नमन।
संत कबीर आचार्य राम विलास इण्टर कालेज मगहर पर प्रधानाचार्य डाक्टर राकेश सिंह ने किया झण्डारोहण।
रिपोर्ट: कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं सादगी व साहस के प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को नगर पंचायत मगहर व आपपास ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल कालेजों सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में धूम धाम से मनाया गया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन अनवरी बेगम ने झण्डारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कही की बापू व शास्त्री जी के बताये मार्गों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वैभव सिंह, पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी, संजय कुमार दूबे , विशाल राज सिंह सहित समस्त सभासदगण उपस्थित रहे। क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम पर मंत्री राम आशीष शर्मा ने झण्डारोहरण कर प्रभात फेरी निकाली। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा महात्मा गाँधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाते हुए कहा था कि खादी वस्त्र नहीं विचार है। गांधी जी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई में ‘चरखा’ को एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि यह स्वदेशी आंदोलन, आत्मनिर्भरता और आर्थिक स्वतंत्रता का प्रतीक है।
संत कबीर आचार्य राम विलास इण्टर कालेज मगहर पर प्रधानाचार्य डाक्टर राकेश सिंह ने झण्डारोहण कर बापू शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं, शिक्षकों को संबोधित करते हुए डाक्टर सिंह ने कहा कि गांधी जयंती को पूरी दुनिया में ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि उन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह के हथियार से शक्तिशाली ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश को आजादी दिलाई, जिसकी दुनिया के इतिहास में कोई मिसाल नहीं है आइए, आज हम उनके द्वारा दिखाए गए अहिंसा, सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए एक बार फिर से संकल्प लें। इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव, राम कुमार वर्मा बागीश पाण्डेय, प्रधान लिपिक सम्पूर्णानन्द त्रिपाठी, अमित राय, सत्य प्रकाश चौबे, गौरव यादव ,सिद्धराज नगेन्द्र कुमार भोलू सिंह सहित कालेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। संत कबीर विद्यापीठ इण्टर कालेज मगहर पर प्रबंधक राकेश मिश्र ने झण्डारोहण कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। विश्व में सत्य एवं अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू का जीवन और विचार देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, हम खुद के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की शांति, विकास और कल्याण में विश्वास रखते हैं। जय जवान, जय किसान के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण राष्ट्र में नई ऊर्जा का संचार करने वाले, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित आपका जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
मगहर पुलिस चौकी पर महात्मा गांधी की 154 वीं एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वीं धूमधाम से मनायी गई। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उदय शंकर द्विवेदी ने झण्डारोहण कर बापू व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मगहर पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों ने भी गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प चढ़ाए तथा उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसाध करने का संकल्प लिया। चौकी प्रभारी ने कहा कि बापू के आदर्शो पर चलकर हम देश को स्वच्छ एवं समृद्ध बना सकते हैं। इसके लिए हर एक व्यक्ति को पहल करने की आवश्यकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत हर दौर में प्रासंगिक रहेंगे। गांधी जी के विचारों ने भारत वर्ष ही नही संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया है। गांधी जी के सर्वोदय, ग्राम स्वराज, छूआछूत को समाप्त करने, नशा मुक्ति व महिला सशक्तीकरण से संबंधित विचार आज पहले से अधिक महत्वपूर्ण हो चुके हैं। गांधी जी के नेतृत्व में स्वाधीनता आन्दोलन न केवल देश को राजनीतिक आजादी दिलाने का संघर्ष था बल्कि एक सामाजिक, सांस्कृतिक व वैचारिक आजादी का संघर्ष भी था।चौकी प्रभारी उदय शंकर द्विवेदी ने नैतिकता, दूरदर्शिता, और निष्ठा की प्रतिमूर्ति भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन् करते हुए कहा कि शास्त्री जी की सादगी, सरलता, देशभक्ति तथा ईमानदारी से भरा जीवन-आचरण, हम सभी के लिए प्रेरक है। ‘जय जवान-जय किसान’ के उनके उद्घोष ने पूरे देश में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था।पाकिस्तान के खिलाफ 1965 का युद्ध जीतना हो या भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम को गति देना हों या देश में हरित क्रांति को गति देना हों शास्त्री जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।