आर एस एकेडमी विद्यालय मे मनाई गई गाँधी शास्त्री जयंती_रिपोर्टर -प्रदीप अग्रहरी
एकेडमी के प्रबंधक ने शास्त्री गाँधी जयंती पर दी छात्रों को जानकारी
कांटे /संत कबीर नगर -विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के चुरेब कस्बे में संचालित आर एस एकेडमी नामक विद्यालय में गाँधी जयंती के अवसर पर प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने सभी छात्रों को महात्मा गाँधी जी के जीवन परिचय समेत उनके बारे में बहुत सी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 1869 को महात्मा गाँधी का जन्म हुआ था। जो आज के दिन हम उनकी 154 वीं जन्मदिवस को मना रहे हैं। प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा कि बहुत पहले हमारे देश में माताए ही घर की मुखिया होती थीं जिसके कारण हमारे देश में घर की स्थिति बहुत सुदृढ़ होती थी । ठीक उसी के अनुरूप प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने राशन कार्ड में माताओं को ही परिवार का मुखिया बनाने की व्यवस्था लागू की है इससे हमारे देश की ब्यस्था सुधरेगी और घर के बिगड़े हुए लोगों में सुधार आएगा। जिसमे विद्यालय के छात्र मो सादाब मो अहमद अब्दुल कादिर मिथुन आदित्य मिश्रा ने गीत और समाज के प्रति नाटक भी किये। इसी क्रम मे प्रधानाचार्य जय प्रकाश मौर्य, उप प्रधानाचार्य अनीता विश्वकर्मा, बड़े बाबू रामधन मौर्य, अध्यापक प्रशांत मौर्य, पवन मौर्य, चिंताराम, अक्षिता त्रिपाठी, तहसीम फातिमा, बुसरा खातून,श्रुति चौधरी अंजली, आरती, सपना आदि लोग मौजूद रहे।