देख आप भी बोलेंगे- “वाह क्या बात है”
डांडिया नाइट में पहली बार इंडियन आइडल सीजन -13 के चैंपियन ऋषि सिंह होंगे शामिल
कार्यक्रम में लोकल कलाकारों के लिए भी उपलब्ध होगा ओपन प्लेटफार्म
संतकबीरनगर। नवरात्र पर हर किसी को इंतजार रहता है डांडिया नाइट्स का, इसको लेकर खास तौर पर लड़कियां और महिलाएं पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं. 23 अक्टूबर की रात खलीलाबाद शहर में पहली बार डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 2000 से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। इस डांडिया नाइट्स में देश के जाने-माने सिंगर और इंडियन आइडल सीजन-13 के चैंपियन ऋषि सिंह पहली बार डीजे की धुन पर अपनी सुर लहरियों को बिखरने के लिए मौजूद रहेंगे। वहीं , कार्यक्रम के अलावा लोग तरह के व्यंजनों और खरीदारी का भी आनंद उठा सकेंगे।
खलीलाबाद शहर में पहली बार डांडिया नाइट 23 अक्तूबर यानि सोमवार को हीरालाल इंटर कॉलेज में होगा । यह कार्यक्रम शाम को 6:00 बजे से शुरू होगा।आयोजन समिति के विनोद कुमार वर्मा उर्फ मोनू ने बताया कि 15 वर्षों से लगातार शारदीय नवरात्र में नवमी तिथि को जागरण कार्यक्रम की सफलता के बाद स्थानीय लोगों की डांडिया नृत्य और गरबा रास की डिमांड थी। खलीलाबाद शहर में इतिहास में पहली बार डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इंडियन आइडल सीजन -13 के विजेता और देश के जाने-माने सिंगर ऋषि सिंह विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इनके अलावा स्थानीय कलाकारों के लिए भी ओपन प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है।