संतकबीरनगर – मकान निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आने से असमय ही मृत्यु के गाल में समाने वाले राजमिस्त्री के ब्रह्मभोज का पूरा खर्च उठाने का ऐलान इलाके के पूर्व प्रमुख व मौजूदा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने की है।
गौरतलब हो कि गत दिनों दुधारा थाना के सुकरौली गांव निवासी राजमिस्त्री 40 वर्षीय राकेश कुमार गांव से थोड़ी दूर पर स्थित कंचनपुर गांव के गुलाब के वहां रविवार को मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे। इस मकान के ऊपर हाई वोल्टज का तार गुजरा है। शाम के करीब चार बजे राकेश मापने के लिए फीते को जैसे ही ऊपर किए थे तभी उनका हाथ हाई वोल्टेज तार से छू गया था जिसकी चपेट में आने से वह नीचे गिर पड़े पड़े थे, गंभीर हालत में लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था।जहां उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया था। चूंकि सुकरौली गांव के ही पूर्व प्रमुख भी रहने वाले है इसलिए घटना की जानकारी होने के बाद आज अपनी धर्मपत्नी के साथ मृतक के घर पहुंच परिवार वालों से भेंट कर उन्हे सांत्वना दी।पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने सत्यमेव टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राजमिस्त्री राकेश कुमार एक मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे, वो मेरे पारिवारिक सदस्यों जैसे ही थे जिनका आसामायिक निधन ने मुझे झकझोर के रख दिया है। राजमिस्त्री राकेश की मृत्यु से तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है, वह मजदूरी करके घर के लोगों का भरण-पोषण करते थे।उनकी मृत्यु से भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई सहित कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी है। पूर्व प्रमुख ने परिजनों को सांत्वना देते हुए जहां हर मदद देने की बात कही वहीं उन्होंने मृतक राजमिस्त्री के ब्रह्मभोज का पूरा खर्च करने का ऐलान किया।