गोरखपुर – सहजनवा विधान सभा क्षेत्र के भीठी रावत में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली के जरिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर निशाना साधा। बुलडोजर के बहाने सीएम योगी पर तंज कसने के साथ आवारा पशुओं से लेकर एक्सप्रेस वे तथा अन्य मुद्दों पर अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर दिखे। सभा में जुटी भारी भीड़ को देख गदगद दिखे अखिलेश यादव ने किसानों, नौजवानों के मुद्दे पर सरकार को खूब घेरा।
लोकसभा चुनाव के पहले सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश का ये दौरा बेहद अहम भी माना जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश की इस महारैली में पूर्वांचल के तमाम बड़े और कद्दावर नेता भी मौजूद रहे। इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के लड़ाकू नेता माने जाने वाले सदर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे भी हजारों सपा कार्यकर्ताओं के साथ इस महारैली में पहुंचे थे। सभा समापन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी की यह महारैली बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का संदेश दे दी है। उन्होंने कहा कि नाई समाज के जिम्मेदारों द्वारा आयोजित की गई इस महारैली में सर्व समाज के लोगों का एक बड़ा हुजूम अखिलेश जी को सुनने पहुंचा था। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हमेशा सर्वसमाज के हित की बात की है, जाति धर्म की राजनीति से कोसों दूर रहकर अपने कार्यकाल में प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में उन्होंने अनेकों विकास के कार्य किए। प्रदेश को मेट्रो की सौगात देने के साथ एक्सप्रेस वे सहित विकास के तमाम कार्य और जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आम आदमी को लाभान्वित किया। किसानों मजदूरों नौजवानों की आशा है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष। बीजेपी की सरकार में लोग आज मंहगाई के बोझ तले दबते चले जा रहे है, व्यापारी जीएसटी की उलझनों से उबर नहीं पा रहा है। बीजेपी से परेशान जनता आज अखिलेश जी की तरफ बड़ी तेजी से जुड़ रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बना भीठी रावत का मैदान, जहां पर जुटे हजारों लोगों ने अखिलेश जी का जोरदार स्वागत किया। अब जनता बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है, बीजेपी से छल की शिकार हुई जनता अब अखिलेश जी के साथ खड़ी होकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को धूल चटाने का मन बना चुकी है।