रिपोर्ट_कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में अपराधों को रोकने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त से सख्त कदम उठा रही है। सरकार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध तरह तरह के ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं, बात चाहे ऑपरेशन ब्रह्मस्त्र की हो या ऑपरेशन निगरानी की, उसी का नतीज़ा है कि क्राइम ग्राफ में काफी तेजी से कमी आ रही है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों बाजारों, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं। अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका किसी से छिपी नहीं है। अब तो अधिकांश घटनाओं का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज से ही हो रहा है। प्रदेश सरकार इस विजुअल सर्विलांस पर खासा ध्यान दे रही है। शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की तरफ से ऑपरेशन त्रिनेत्र चला रही है। जिसमें व्यापारियों व जन सहयोग से बड़ी तादाद में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी उप निरीक्षक पुलिस चौकी मगहर उदय शंकर द्विवेदी हेड कांस्टेबल आनन्द दूबे, मिथिलेश मिश्र राम विनय यादव के अथक प्रयास से मगहर कस्बें में कुल 21 सीसीटीवी कैमरा लगवाए गये। उप निरीक्षक उदय शंकर द्विवेदी ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं जन सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों के महत्व को देखते हुए मगहर पुलिस चौकी क्षेत्र में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जा रहा है। इसमें ग्राम प्रधानों को अपने गांव में कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। जिसका असर ग्राम सभा में दिख रहा है। अपनी ग्राम सभा में सीसीटीवी लगवाने पर ग्राम प्रधानों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जा रहा है।