ए.एच. एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
संतकबीरनगर। मंगलवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव दुधारा स्थित ए.एच. एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 331 विद्यार्थियों के आंख, त्वचा, कान, दांत, पेट का परीक्षण कर उचित परामर्श भी दिए गए।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के ए.एच. एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अनमोल है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। निरोगी जीवन के लिए आवश्यक है कि हम समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें। अपने स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को जागरूक रहना है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि शासन द्वारा स्कूली बच्चों के लिए चलाई जा रही यह योजना बेहद महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य के प्रति बच्चे लापरवाही करते हैं इस शिविर के आयोजन से निश्चित रूप से वह जागरूक होंगे। शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां के डा. आफताब अहमद, डा. सच्चिदानंद शुक्ला, डा. खान फौजिया, सुनील कुमार आर्टोमिस्ट, अर्जुन प्रसाद, सुन्दरी एएनएम, संजू एएनएम सहित मुनीर आलम, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद यूनुस, अब्दुस्सलाम, ओबैदुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, नसीम अहमद, सबीह अहमद, रफी अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।