संत कबीर नगर – जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, संत कबीर नगर कलेक्ट्रेट परिसर में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एवं वयोवृद्ध सूबेदार यदुनन्दन मिश्रा (अ०प्रा०) लगभग 83 वर्ष द्वारा जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार तथा परिवीक्षा अधिकारी एवं जनपद के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सशस्त्र सेना झण्डा का स्टीकर लगाकर सशस्त्र झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र की सशस्त्र सेना और नागरिकों बीच परस्पर आपसी स्नेह और सम्मान की भावना को जागृत करते हुए युद्ध में शहीद, अपंग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार तथा सेवारत सैनिकों को शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद के भूतपूर्व सैनिक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।