

संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के भिठहां गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन की कथा प्रारंभ के पहले भगवान की आरती हुई। कथा की मुख्य यजमान श्रीमती चंद्रावती देवी के साथ परिवार के सभी सदस्यों में शामिल सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, छोटे भाई पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, बड़े भाई जनार्दन चतुर्वेदी समेत सभी ने भगवान की आरती करने के साथ कथा व्यास पंडित ज्ञान चंद्र द्विवेदी का आशीर्वाद प्राप्त किया। अयोध्या से पधारे कथावाचक ज्ञान चंद द्विवेदी महाराज जी ने संगीतमय कथा वाचन कर भगवान की बाल लीलाओं के चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि लीला और क्रिया में अंतर होती है। अभिमान तथा सुखी रहने की इच्छा प्रक्रिया कहलाती है। इसे ना तो कर्तव्य का अभिमान है और ना ही सुखी रहने की इच्छा, बल्कि दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कहते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने यही लीला की, जिससे समस्त गोकुलवासी सुखी और संपन्न थे। उन्होंने कहा कि माखन चोरी करने का आशय मन की चोरी से है। कन्हैया ने भक्तों के मन की चोरी की। उन्होंने तमाम बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को वात्सल्य प्रेम में सराबोर कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्म लेने पर कंस उनकी मृत्यु के लिए राज्य की सबसे बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। राक्षसी पूतना भेष बदलकर भगवान कृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है, परंतु भगवान उसका वध कर देते हैं। इसी प्रकार कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन कार्यक्रम की तैयारी करते हैं, परंतु भगवान कृष्ण उनको इंद्र की पूजा करने से मना कर देते हैं और गोवर्धन की पूजा करने के लिए कहते हैं। यह बात सुनकर भगवान इंद्र नाराज हो जाते हैं और गोकुल को बहाने के लिए भारी वर्षा करते हैं। इसे देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं। भारी वर्षा को देखकर भगवान कृष्ण कनिष्ठ अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर सभी लोगों को उसके नीचे छिपा लेते हैं। भगवान द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाकर लोगों को बचाने से इंद्र का घमंड चकनाचूर हो गया। मथुरा को कंस के आतंक से बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया। मौके पर मुख्य यजमान चंद्रावती देवी,सूर्या ग्रुप की निदेशिका सविता चतुर्वेदी, राजन एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी,राजन चतुर्वेदी, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, आनंद ओझा, सुशील पांडे सहित भारी संख्या में लोगो ने भागवत कथा का रसपान किया।