संतकबीरनगर-अभाविप के कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार पड़ा भारी, दो के खिलाफ केस दर्ज
◆विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यहार बर्दास्त नही किया जाएगा- माधवेन्द्र
अराजक तत्वों पर हो शीघ्र कार्यवाही- माधवेन्द्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी मेहदावल को प्रेमा स्नातकोत्तर महाविद्यालय अछिया में अध्ययनरत छात्र एवं इकाई अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया के साथ अराजक तत्वों द्वारा किये गए दुर्व्यवहार मामले में तहरीर देकर उक्त मामले में कार्यवाही करने की मांग की। ध्यातव्य है कि विगत 11 दिसम्बर को दोपहर 1:30 बजे प्रदीप चौरसिया मेहदावल से पुस्तक लेकर अपने गाँव करहना जा रहे थे। रास्ते मे ओमकार पाठक एवं तीन अन्य अज्ञात लोग एक ही बाइक से आकर रास्ते मे प्रदीप को रोककर गाली गुप्ता देते हुए मार पीट किये। जिसका साक्ष्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अगले दिन 12 दिसम्बर को जब प्रदीप थाने में तहरीर देने के लिए जा रहा था तब रास्ते में रोकर स्वघोषित गुंडों ने कहा कि मेरा थाना पुलिस कुछ नही कर सकती है तथा धमकी देते हुए चले गए। प्रकरण को संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी मेहदावल ने मेडिकल के उपरांत ओमकार पाठक एवं 1-अज्ञात पर धारा 323, 504,506 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कर लिया है। इस अवसर पर उपस्थित प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि अराजक तत्वों की गुंडागर्दी किन्ही में दशा में नही चलने दी जाएगी। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ के साथ दुर्व्यहार बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे स्वघोषित गुंडे जो बीच रास्ते मे छात्रों को रोकर मारपीट करने पर उतारू है उनके ऊपर प्रशासन शीघ्र कार्यवाही करे। जिससे वर्तमान सरकार के भयमुक्त समाज की संकल्पना बनीं रहे। कार्यवाही न होने की दशा में अभाविप आंदोलन का मार्ग तय करेगी।
जिला संगठन मंत्री सन्दीप स्वरूप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष प्रदीप के ऊपर अराजक तत्वों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार निंदनीय है। ऐसे अराजक तत्वों के ऊपर प्रशासन को शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए।