संतकबीरनगर
जिले के सर्वाधिक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का कल आरंभ होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के पहले अभ्यास सत्र में विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के दमखम का आंकलन करने पहुंचे एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया। नौनिहालों से जुड़ी प्रतियोगिताओं के आंकलन पश्चात उन्होंने जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत कर रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा का मूल्यांकन ग्राउंड पर किया। खो खो, लंबी रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप, बॉलीबॉल, चेस, क्रिकेट, आदि खेलो में मेहनत करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनकी खेल कौशल और क्षमता को देख सभी को पुरस्कार भी वितरित किया।आपको बता दे कि के जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महाकुंभ का गुरुवार को भव्य आगाज होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में एथेलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही बास्केटबॉल, बालीवॉल, क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, कैरम, कबड्डी, खो खो, फुटबाल जैसी अन्य प्रतियोगिताओं में भी संस्थान के नौनिहाल अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता में सभी चारो हाउस रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस और येलो हाउस की टीमें एक एक मेडल के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी। पिछले एक सप्ताह नौनिहालों के अभ्यास के साथ ही प्रतियोगिता के भव्य आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। बुधवार को सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी ने नौनिहालों के आखिरी अभ्यास सत्र और तैयारियों का जायजा लिया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चेयरमैन डा उदय ने उन्हें नगद पुरस्कार देकर उनका आत्मबल भी बढ़ाया। विदित है कि संस्थान के नौनिहाल शिक्षा के साथ साथ लगातार गेम्स में भी प्रदेश स्तर पर खुद की प्रतिभा को स्थापित कर चुके हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस ऐतिहासिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को एक भव्य समारोह के साथ शुभारंभ होगा। इसके लिए समूचे कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि एनुअल स्पोर्ट्स का शुभारंभ 21 दिसंबर को होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सभी टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अपने अंतिम खिलाड़ियों का भी चयन कर लिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि संस्थान के सभी नौनिहाल अनुशासन में रहते हुए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।