Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर (स्पेशल हेल्थ डेस्क) - कैंसर से जुड़े रोगियों के लिए बेहद खुशखबर है! खबर यह है कि जिनसे मिलने के लिए महीनो पहले अपाईपेंट लेना पड़ता है वो ही डॉक्टर आपके पास स्वयं चलकर आ रहें ताकि आपकी बीमारी का आसानी से इलाज हो सके। जी हां हम बात कर रहे है कैंसर इलाज से जुड़े उत्तरप्रदेश के जानें माने चिकित्सक डॉक्टर शशांक चौधरी की जो वर्तमान में लखनऊ के जाने माने अस्पताल सहारा हॉस्पिटल समेत लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट कैंसर चिकित्सक है। पूर्वांचल में कोढ़ की तरह फैल रहे कैंसर बीमारी के मद्देनजर उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि उनके आगमन का यही उद्देश्य है कि जो भी कैंसर से पीड़ित है उन्हे बेहतर से बेहतर इलाज देकर उन सभी की मर्ज को दूर करना है। इसी सिलसिले में डॉक्टर शशांक चौधरी आने वाले 01 फरवरी को बस्ती जिले के भव्या मेडिकल सेंटर पहुंच कैंसर पीडितों को देखेंगे वहीं इसी दिन संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल में वो कैंसर पीड़ित मरीजों को देखेंगे। इस संबंध में बस्ती और संतकबीरनगर जिले में स्थित दोनो अस्पतालों के प्रबंधन ने एक पंपलेट जारी कर उन मरीजों को आकर दिखाने की अपील की है जो गरीबी अथवा अन्य कारणो से अपने घर के सदस्य का उचित इलाज महंगे अस्पतालों में नही करा पा रहें है। आपको बता दें कि डॉक्टर शशांक चौधरी कैंसर रोग के विशेषज्ञ डॉ है जिन्हे इस चिकित्सा के क्षेत्र में तमाम उल्लेखनीय योगदान के नाम पर पुरस्कृत किया जा चुका है।MBBS/MS/MCH डिग्री धारी डॉक्टर शशांक चौधरी को सिर और गर्दन ऑन्कोलॉजी, मुंह या गर्दन के कैंसर,फेफड़ों के कैंसर, रीढ़ की हड्डी के कैंसर, स्तन कैंसर,पेट के कैंसर,लिवर कैंसर,ओवेरियन कैंसर, रक्त कैंसर,प्रोस्टेट कैंसर,दिमाग के कैंसर,बच्चेदानी का कैंसर और पित्त की थैली के कैंसर के उपचार का एक बड़ा अनुभव है।

01 फरवरी को बस्ती और संतकबीरनगर में आयेंगे कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ “शशांक”

संतकबीरनगर (स्पेशल हेल्थ डेस्क) – कैंसर से जुड़े रोगियों के लिए बेहद खुशखबर है! खबर यह है कि जिनसे मिलने के लिए महीनो पहले अपाईपेंट लेना पड़ता है वो ही डॉक्टर आपके पास स्वयं चलकर आ रहें ताकि आपकी बीमारी का आसानी से इलाज हो सके। जी हां हम बात कर रहे है कैंसर इलाज से जुड़े उत्तरप्रदेश के जानें माने चिकित्सक डॉक्टर शशांक चौधरी की जो वर्तमान में लखनऊ के जाने माने अस्पताल सहारा हॉस्पिटल समेत लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट कैंसर चिकित्सक है। पूर्वांचल में कोढ़ की तरह फैल रहे कैंसर बीमारी के मद्देनजर उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि उनके आगमन का यही उद्देश्य है कि जो भी कैंसर से पीड़ित है उन्हे बेहतर से बेहतर इलाज देकर उन सभी की मर्ज को दूर करना है। इसी सिलसिले में डॉक्टर शशांक चौधरी आने वाले 01 फरवरी को बस्ती जिले के भव्या मेडिकल सेंटर पहुंच कैंसर पीडितों को देखेंगे वहीं इसी दिन संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल में वो कैंसर पीड़ित मरीजों को देखेंगे। इस संबंध में बस्ती और संतकबीरनगर जिले में स्थित दोनो अस्पतालों के प्रबंधन ने एक पंपलेट जारी कर उन मरीजों को आकर दिखाने की अपील की है जो गरीबी अथवा अन्य कारणो से अपने घर के सदस्य का उचित इलाज महंगे अस्पतालों में नही करा पा रहें है। आपको बता दें कि डॉक्टर शशांक चौधरी कैंसर रोग के विशेषज्ञ डॉ है जिन्हे इस चिकित्सा के क्षेत्र में तमाम उल्लेखनीय योगदान के नाम पर पुरस्कृत किया जा चुका है।MBBS/MS/MCH डिग्री धारी डॉक्टर शशांक चौधरी को सिर और गर्दन ऑन्कोलॉजी, मुंह या गर्दन के कैंसर,फेफड़ों के कैंसर, रीढ़ की हड्डी के कैंसर, स्तन कैंसर,पेट के कैंसर,लिवर कैंसर,ओवेरियन कैंसर, रक्त कैंसर,प्रोस्टेट कैंसर,दिमाग के कैंसर,बच्चेदानी का कैंसर और पित्त की थैली के कैंसर के उपचार का एक बड़ा अनुभव है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!