संतकबीरनगर– पूरे विश्व को मानवता कौमी एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले संत संतकबीर की परिणिर्वाण स्थली इन दिनों गुलजार है। जिसके पीछे की वजह है उनके परिणिर्वाण स्थली मगहर में आयोजित महोत्सव।
इस महोत्सव में जहां कलाकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर रहे है वहीं संत कबीर के विचारों से लोगों को इस महोत्सव के जरिए अवगत कराया जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर के निर्देशन में स्वास्थ्य महकमा भी मगहर में डेरा डाले हुए है और कैंप का आयोजन कर लोगों की जांच पड़ताल कर उन्हे उचित सलाह और इलाज दे रहा है। इसी कड़ी में महोत्सव के मंच से जाने माने चिकित्सक डॉक्टर संतोष त्रिपाठी लोगों को बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जानकारी देते नजर आए। मंच पर उन्होंने इसकी प्रक्रिया को लोगों को समझाते हुए ये बताया कि हार्ट अटैक के दौरान तत्काल मरीज को हार्ट पंप देकर कैसे बचाया जा सकता है। लोगों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जानकारी के हार्ट अटैक आने पर घबड़ाए नही बल्कि संयम से काम लेते हुए हार्ट पंप दे जिससे मरीज की जान बच सकती है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में मरीज के इलाज में देरी होने के नाते उसकी मौत हो जाती है। हार्ट पम्प प्रक्रिया को मरीज के लिए गोल्डन मिनट बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पहल दरअसल उस परिस्थिति से निपटने मे कारगर साबित होती हैं जब किसी कारण बस कोई व्यक्ति अचानक बेहोस हो जाता है अथवा रोड एक्सीडेंट की बजह से बेहोस हो जाता है। ऐसे विषम परिस्थिति मे लोग एम्बुलेंस को कॉल करते हैं लेकिन कभी कभार समय से एम्बुलेंस के न पहुंचने पर व्यक्ति की मौत हो जाती हैं, अथवा समय पर एम्बुलेंस के पहुंचने और अस्पताल पहुंचने के बाबजूद व्यक्ति को बचाया नही जा पाता है, ऐसी स्थिति से लोग अपनों को खो देते है और उसका सालो तक गम मनाते है। आमजन को ऐसी परिस्थिति से निपटने की कला बताते डॉ संतोष त्रिपाठी ने बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सीख देते हुए अचानक बेहोस होने वाले व्यक्ति की जान बचाने के लिए जरूरी टिप्स दिये। उन्होंने इस अवधि को गोल्डन मिनट बताते हुए सभी को बेहोसी की हालत मे पड़े व्यक्ति की जान बचाने के लिए फर्स्ट एड ट्रीटमेंट की जानकारी दी। गोल्डन मिनट के तहत उन्होंने ब्रेन की ब्लड सप्लाई मेंटेन करने की जानकारी दी।