Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-चेन्नई से घर निकला व्यक्ति हुआ लापता,पिता की तस्वीर लिए ढूंढने की गुहार लगा रहे मासूम_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह     संतकबीरनगर- शहर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र चंगेरा मंगेरा गांव के असनहरा का एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। हालांकि इस युवक को 20 जनवरी 2024 को ट्रेन में बैठकर घर के लिए वापसी करनी थी लेकिन अभी तक ना तो यह युवक खुद वापस घर पहुंचा है और ना ही इसकी कोई खबर परिजनों तक पहुंची है। हाथ में पति की तस्वीर लिए पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि भाई भी भाई को देखने के लिए तरस रहा है। परिवार का पालन पोषण करने की लालसा लिए छः महीने पहले टिंकू चित्तुर चेन्नई गया था। हालांकि वहां से वापसी के लिए खुद टिंकू ने अपनी पत्नी को फोन पर ट्रेन से आने की बात बताया था। जबकि परिजनों ने बताया कि नागपुर पहुंचने तक टिंकू से बात हुईं थीं उसके बाद टिंकू का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। वहीं गायब युवक के बड़े भाई रामकिशोर पुत्र राम केवल राजभर ने 25 जनवरी को कोतवाली खलीलाबाद पहुंचकर अपने छोटे भाई टिंकू के घर न पहुंचने पर प्रभारी निरीक्षक को एक एप्लीकेशन दिया है।वहीं एप्लीकेशन दिए हुए 12 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के द्वारा को कार्रवाई नहीं की जा रही है।कोतवाली पुलिस के उपर सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस जांच कर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। वहीं पत्नी सहित पूरे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

संतकबीरनगर-चेन्नई से घर निकला व्यक्ति हुआ लापता,पिता की तस्वीर लिए ढूंढने की गुहार लगा रहे मासूम_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह

संतकबीरनगर-चेन्नई से घर निकला व्यक्ति हुआ लापता,पिता की तस्वीर लिए ढूंढने की गुहार लगा रहे मासूम_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह

 

 

संतकबीरनगर- शहर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र चंगेरा मंगेरा गांव के असनहरा का एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। हालांकि इस युवक को 20 जनवरी 2024 को ट्रेन में बैठकर घर के लिए वापसी करनी थी लेकिन अभी तक ना तो यह युवक खुद वापस घर पहुंचा है और ना ही इसकी कोई खबर परिजनों तक पहुंची है। हाथ में पति की तस्वीर लिए पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि भाई भी भाई को देखने के लिए तरस रहा है।

परिवार का पालन पोषण करने की लालसा लिए छः महीने पहले टिंकू चित्तुर चेन्नई गया था। हालांकि वहां से वापसी के लिए खुद टिंकू ने अपनी पत्नी को फोन पर ट्रेन से आने की बात बताया था। जबकि परिजनों ने बताया कि नागपुर पहुंचने तक टिंकू से बात हुईं थीं उसके बाद टिंकू का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। वहीं गायब युवक के बड़े भाई रामकिशोर पुत्र राम केवल राजभर ने 25 जनवरी को कोतवाली खलीलाबाद पहुंचकर अपने छोटे भाई टिंकू के घर न पहुंचने पर प्रभारी निरीक्षक को एक एप्लीकेशन दिया है।वहीं एप्लीकेशन दिए हुए 12 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के द्वारा को कार्रवाई नहीं की जा रही है।कोतवाली पुलिस के उपर सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस जांच कर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। वहीं पत्नी सहित पूरे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!