Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर - एक खांटी कार्यकर्ता को समाजवादी पार्टी ने बड़ा इनाम देते हुए उसे जिले का जिला सचिव बनाया है.... नाम है अरशद खान। पूर्व में मुख्यालय के मोतीनगर वार्ड के सभासद रहे अरशद खान की पहचान एक तेज तर्रार लड़ाकू युवा नेता के रूप में की जाती है। साल 2010 से पार्टी की पूरी निष्ठा के साथ सेवा करने से पूर्व सभासद अरशद खान उच्च शिक्षा प्राप्त नेता है। बीए बीएड की शिक्षा हासिल करने के बाद सरकारी नौकरी के तमाम अवसरों को छोड़ समाजसेवा कार्य से अपनी पारी शुरू करने वाले अरशद खान जब सपा के हुए तब पार्टी हित में उन्होंने कई आंदोलनों के बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। पूर्व की मायावती सरकार में सत्ता की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करने वाले अरशद खान उस वक्त लाइम लाइट में आए जब उन्होंने सड़क जाम, कलेक्टर दफ्तर पर भारी विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर युवाओं के एक बड़े जत्थे की अगुआई कर रहे थे। उस वक्त के युवा अरशद खान की काबिलियत को तत्कालीन जिलाध्यक्ष ने समझते हुए उन्हे पार्टी में बड़ा पद देने की पेशकस की थी लेकिन तब अरशद खान ने उन्हे ये कहते हुए मना कर दिया था कि अध्यक्ष जी मुझे एक कार्यकर्ता ही रहने दीजिए। पूर्व में अरशद खान की पार्टी के प्रति वफादारी को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हे युवजन सभा का प्रदेश सचिव भी बनाया था। खुद के समाजसेवा के दम पर वार्ड मेंबरी का चुनाव बड़े अंतरों से जीतने वाले अरशद खान बाद में भले ही चुनाव हार गए पर आज भी वो जनता के दिलो पर राज करते है। पार्टी के हर कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश और पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का बड़ा इनाम उन्हे उस वक्त मिला जब मौजूदा जिलाध्यक्ष ने शीर्ष नेतृत्व के फरमान को पार्टी कार्यालय में पढ़कर सुनाते हुए उन्हे जिला सचिव के पद पर मनोनीत करने का ऐलान किया। अरशद खान के नाम की घोषणा जैसे ही हुई वैसे ही पूरा पार्टी कार्यालय हॉल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सभी ने उनके मनोनयन पर खुशी जताते हुए उन्हे फूल मालाओं से लादकर उन्हे नई पारी और नई जिम्मेदारी की बधाई दी। पार्टी कार्यालय से शुरू हुई बधाइयों का सिलसिला अब भी जारी है। अरशद खान के चाहने वालों ने बड़ी संख्या में उन्हे बधाई देते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो को बधाई संदेशों से भर दिया है। नई पारी नई जिम्मेदारी के संबंध में बातचीत के दौरान अरशद खान ने बताया कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी की नीतियों को आगे बढ़ाना और पार्टी से लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की उनकी पहली योजना है।उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उसपर मैं शत प्रतिशत खरा उतरने का कार्य करूंगा।

पूर्व सभासद अरशद खान बने सपा के जिला सचिव, बधाइयों का लगा तांता

 

संतकबीरनगर – एक खांटी कार्यकर्ता को समाजवादी पार्टी ने बड़ा इनाम देते हुए उसे जिले का जिला सचिव बनाया है…. नाम है अरशद खान। पूर्व में मुख्यालय के मोतीनगर वार्ड के सभासद रहे अरशद खान की पहचान एक तेज तर्रार लड़ाकू युवा नेता के रूप में की जाती है।

साल 2010 से पार्टी की पूरी निष्ठा के साथ सेवा करने से पूर्व सभासद अरशद खान उच्च शिक्षा प्राप्त नेता है। बीए बीएड की शिक्षा हासिल करने के बाद सरकारी नौकरी के तमाम अवसरों को छोड़ समाजसेवा कार्य से अपनी पारी शुरू करने वाले अरशद खान जब सपा के हुए तब पार्टी हित में उन्होंने कई आंदोलनों के बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए। पूर्व की मायावती सरकार में सत्ता की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करने वाले अरशद खान उस वक्त लाइम लाइट में आए जब उन्होंने सड़क जाम, कलेक्टर दफ्तर पर भारी विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर युवाओं के एक बड़े जत्थे की अगुआई कर रहे थे। उस वक्त के युवा अरशद खान की काबिलियत को तत्कालीन जिलाध्यक्ष ने समझते हुए उन्हे पार्टी में बड़ा पद देने की पेशकस की थी लेकिन तब अरशद खान ने उन्हे ये कहते हुए मना कर दिया था कि अध्यक्ष जी मुझे एक कार्यकर्ता ही रहने दीजिए। पूर्व में अरशद खान की पार्टी के प्रति वफादारी को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हे युवजन सभा का प्रदेश सचिव भी बनाया था। खुद के समाजसेवा के दम पर वार्ड मेंबरी का चुनाव बड़े अंतरों से जीतने वाले अरशद खान बाद में भले ही चुनाव हार गए पर आज भी वो जनता के दिलो पर राज करते है। पार्टी के हर कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश और पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का बड़ा इनाम उन्हे उस वक्त मिला जब मौजूदा जिलाध्यक्ष ने शीर्ष नेतृत्व के फरमान को पार्टी कार्यालय में पढ़कर सुनाते हुए उन्हे जिला सचिव के पद पर मनोनीत करने का ऐलान किया। अरशद खान के नाम की घोषणा जैसे ही हुई वैसे ही पूरा पार्टी कार्यालय हॉल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सभी ने उनके मनोनयन पर खुशी जताते हुए उन्हे फूल मालाओं से लादकर उन्हे नई पारी और नई जिम्मेदारी की बधाई दी। पार्टी कार्यालय से शुरू हुई बधाइयों का सिलसिला अब भी जारी है। अरशद खान के चाहने वालों ने बड़ी संख्या में उन्हे बधाई देते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो को बधाई संदेशों से भर दिया है। नई पारी नई जिम्मेदारी के संबंध में बातचीत के दौरान अरशद खान ने बताया कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी की नीतियों को आगे बढ़ाना और पार्टी से लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की उनकी पहली योजना है।उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उसपर मैं शत प्रतिशत खरा उतरने का कार्य करूंगा।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!