27 मार्च से आर एस एकेडमी में प्रवेश प्रारम्भ_रिपोर्ट – प्रदीप अग्रहरी
*कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षायें- प्रबंधक सत्य
कांटे / संत कबीर नगर – विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के चुरेब कस्बे मे संचालित आर एस एकेडमी विद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ की प्रक्रिया 27 मार्च से प्रारंभ हो जाएगी। 23 मार्च को बच्चों का रिजल्ट घोषित किया जायेगा उसके बाद होली का अवकाश 24 मार्च से 26 मार्च तक रहेगा। पुनः 27 मार्च स्कूल में प्रवेश प्रारम्भ हो जाएगा और उसी दिन से नये सत्र की कक्षायें प्रारंभ हो जायेगी । विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने बताया की इस सत्र की परीक्षा समाप्त हो गयी है,इस समय रिजल्ट कार्ड बनाने व रिजल्ट वितरण को लेकर पूरा विद्यालय परिवार तैयारी में लगा है ।इस बार हर विषय के साथ कम्प्यूटर का भी कोर्स कराया जायेगा कम्प्यूटर कोर्स मे नोटपैड, एम एस वर्ड ,एम एस एक्सेल, एम एस पॉवर-पाइंट, टैली पेज मेकर, फोटो शॉप समेत और भी कोर्स कराया जायेगा जिससे छात्र छात्रायें आगे चलकर किसी भी बड़े कम्पनी मे जॉब कर सके और साथ मे कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की गई है।छात्र-छात्राएं समय से पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो और अपना प्रवेश सुनिश्चित कराएं, विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के शिक्षा के प्रति तत्परता से काम करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा, संस्कार और खेल एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निरन्तर प्रयासरत है। विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं लगातार बच्चों को सरल ढंग से पढ़ाने का कार्य कर रहें हैं।