संतकबीरनगर जिले के सदर विधान सभा क्षेत्र के बनियाबारी चौराहे पर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में आयोजित सोशल मीडिया वालंटियर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी नेता तथा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर करारा तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार में माफियाओं का राज था। गुंडों मवालियों की वजह से हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी जबकि हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश को अपराधियों से मुक्त करा दिया हैं। आज प्रदेश में कोई गुंडागर्दी नही है, कई माफियाओं को हमारी सरकार ने जेल भेज दिया तो कई माफिया गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग गए। हमारी सरकार जहां वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर काम कर रही है तो वहीं सपा सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया स्कीम चलाती है। सपा सरकार में हर जिले मन माफिया हुआ करता था। उपमुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि आज हर घर शौचालय होने से मां बहन बेटियों को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है, जिन मां बहनों को लकड़ी से खाना बनाते समय आंख से आंसू आते थे उनके के उज्जवला गैस योजना चलाकर उनके आंसू पोछने का काम हमारी सरकार ने किया। आज हर गरीब को जहां पक्का आवास मिला वहीं अब जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। इस योजना से बहन बेटियों और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों का कायाकल्प कराया गया है, गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा, फ्री ड्रेस और जूते दिए जा रहे हैं। 2017 के पहले प्रदेश में सिर्फ 17 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन हमारी सरकार में 65 मेडिकल कॉलेज बने। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिलों में 75 मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे। आज प्रदेश में सड़को का जाल बिछाने का कार्य करते हुए बीजेपी सरकार ने 2 करोड़ 72 लाख किलोमीटर की चौड़ी सड़क बनाने का ऐतिहासिक कार्य कर चुकी है। हर गांव में आज बेहतर पंचायत भवन बनाए गए हैं जो डीएम कार्यालय से भी सुंदर और अच्छे है जहां इंटरनेट और कंप्यूटर लगाए गए जिससे ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत मिल रही है। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में घोटालों की भरमार थी, सरकार का हर मंत्री किसी न किसी घोटाले में फंस जेल की सलांखो के पीछे था। आज मोदी जी ने भारत को आगे बढ़ाया, 2047 तक हमारा देश तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश बनकर सामने आयेगा। पुलवामा हमले की बात को याद दिलाते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का सफाया किया।