संतकबीरनगर – अपने सामाजिक सेवा के बल पर ख्याति हासिल करने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का कद उस वक्त और बढ़ गया जब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने खुलेमंच से उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े। दरअसल मंत्री डॉ संजय निषाद आज एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करने जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व विधायक जय चौबे की अगुआई में एकेडमी प्रबंध तंत्र ने कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का भव्य स्वागत करते हुए उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत के बाद मंच से अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सूर्या स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के इस संस्थान की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई देती है। बेहतरीन शिक्षा के लिए जाने जाना वाला यह स्कूल जिस तरह से बच्चों की प्रतिभाओं को तरास कर उन्हे विभिन्न क्षेत्रों में नायक बना रहा वह काबिलेतारीफ है। और यह सब इस संस्थान के अगुआ डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है। मंत्री डॉ संजय निषाद ने सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को एक बेहतरीन व्यक्ति करार देते हुए कहा कि जिस तरह डॉक्टर उदय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की भलाई करते हैं उसे सुनकर और जानकर हृदय को बड़ी खुशी मिलती है। मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि आज डॉक्टर उदय के द्वारा स्वागत से इतना अभिभूत हूं जिसका शब्दो में विवरण करना मुश्किल है। जिले के ऐसे संभ्रांत व्यक्ति जब प्रत्याशी को जीत दिलाने में जुट गए है तब कोई शक की गुंजाइश नहीं।उन्होंने कहा कि डॉक्टर उदय की लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी प्रत्याशी की यहां पर बड़ी जीत होगी। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के बेटे इंजीनियर प्रवीण निषाद जिले के निवर्तमान सांसद और बीजेपी से प्रत्याशी है जिनके जीत के लिए कैबिनेट मंत्री दिन रात एक किए हुए है और इसी के सिलसिले में वो आज सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में पहुंचे थे।