संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहे समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चे समर कैंप का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। आपको बता दें कि स्कूलों में छुट्टी के दौरान बच्चे पढ़ाई के साथ अलग हुनर सीखें, इसके लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी हर साल की तरह इस साल भी सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया है। एकेडमी में आयोजित इस सात दिवसीय समर कैंप का बीते दिनों जहां एकेडमी के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काट कर उद्घाटन किया था वहीं उस दिन से लेकर एकेडमी के बच्चे योगा और शारीरिक परीक्षण के क्रम से गुजर रहे हैं। हर शाम 04 बजे से लगने वाले विशेष शिविर का खुद एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी निरीक्षण कर समर कैंप में आने वाले बच्चों की उन्नति का अवलोकन कर रहें है। आपको बता दें कि समर कैंप में एक ओर जहां बच्चे हुनरमंद बनेंगे, वहीं उनकी प्रतिभा भी निखरेगी। सात दिनों तक चलने वाले इस समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को गीत, संगीत, गिटार, स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यही नहीं बास्केटबॉल, चेस, स्केटिंग भी सिखाया जाएगा। इसके अलावा लड़कियों को मेहंदी, सिलाई-कढ़ाई और ब्यूटीशियन सिखाया जाएगा। बच्चों को ट्रेनिंग देने के साथ ही उनका आईक्यू टेस्ट भी लिया जाएगा। इससे बच्चों के सीखने की स्ट्रेंथ पता चलेगी। इसके साथ ही सेल्फ डिफेंस की शिक्षा भी बच्चों को दी जाएगी। सात दिनों तक चलने वाले इस समर कैंप में बच्चों को योग ट्रेनिंग, पेंटिंग, मार्शल आर्ट, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस समेत कई चीजों की ट्रेनिंग दी जानी है। समर कैंप को लेकर एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार समर कैंप में बच्चों को कुछ अलग सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें बच्चों को इस बार नो फायर कुकिंग मेंटल मेथ टेस्ट, इंगलिश स्पोकिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही वह कैसे अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कर सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी