संतकबीरनगर – आईसीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें सेंट थॉमस स्कूल की छात्रा श्रद्धा अग्रहरि ने बाजी मारते हुए जिले में ग्यारहवां स्थान हासिल करते हुए अपने माता पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया है। ट्यूशन के साथ सेल्फ स्टडी ने ही श्रद्धा को इस मुकाम तक पहुंचाया है। मूलतः जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद की रहने वाली श्रद्धा अग्रहरि के पिता संजय अग्रहरि एक प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं जिनकी प्रेरणा से श्रद्धा ने यह मुकाम हासिल किया है। आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में श्रद्धा ने 94% अंक अर्जित करते हुए जिले में 11वा रैंक प्राप्त किया है। श्रद्धा की इस कामयाबी पर सेंट थॉमस स्कूल के प्रिंसिपल सिवी जोसेफ समेत सभी अध्यापकों ने इस सफलता के लिए श्रद्धा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बिटिया की इस कामयाबी पर उसके पिता संजय अग्रहरि ने बताया कि परीक्षा परिणाम से घर वाले तथा आस पड़ोस के लोग काफी खुश हैं। पिता संजय अग्रहरि ने बताया कि कि उन्हें श्रद्धा से 99% अंक की उम्मीद थी लेकिन यदि किसी कारण बस इस बार की परीक्षा में यह परिणाम नही मिला तो आगे यह परिणाम हमारी बिटिया जरूर लाएगी क्योंकि वो मेहनती है। आगे चलकर वो अपने मां-बाप और जिला का नाम जरूर रोशन करेगी। पिता संजय अग्रहरि ने बताया कि बिटिया श्रद्धा पढ़ाई में बचपन से ही मेधावी, मेहनती और होशियार है। पढ़ाई के प्रति इसका जुनून, लगन और जज्बे की हम कद्र करते हैं। पिता संजय ने बताया कि बिटिया का सपना डॉक्टर बनने का है इसलिए हम उसे आगे और बेहतर मार्गदर्शन देते हुए उसका सपना पूरा कराएंगे।