Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के टेमा रहमत गांव में भूख प्यास से तड़पती एक नीलगाय को गांव के युवाओं ने एक नया जीवन दिया। यह गांव समाजसेवी तथा निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम का गांव भी जहां के सीवान से भटकता एक मादा नीलगाय घायल अवस्था में गांव में पहुंचा था, जिसकी सूचना पाने के बाद निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने गांव के उत्साही युवाओं को फोन पर इस बात की जब सूचना दी तब मौके पर जुटे दर्जनों युवाओं ने घायल नीलगाय के उपचार हेतु पशु चिकित्सक को बुलाकर जहां उसका इलाज करवाया वहीं उसे चारा खिलाने के साथ पानी पिलाया। घायल नीलगाय का इलाज कराने वाले युवाओं में शामिल मसूद अहमद, नौशाद अहमद, खुर्शीद आजम, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आमिर, मोहिउद्दीन, मोहम्मद हमजा, अबूजर, तनवीर अहमद, अयाज़ अहमद, आदि ने बताया कि गांव निवासी हम सब युवाओं के प्रेरणास्रोत अब्दुल अजीम जी ने फोन कर इस घायल नीलगाय के संबंध मे जैसे ही जानकारी दी वैसे ही हम लोग मौके पर पहुंचे और उसका इलाज करवाया।अब वो स्वस्थ है और ठीक से चल फिर भी ले रहा हैं। .......................................................................................
वहीं युवाओं के इस नेक कार्य की प्रशंसा खुद के फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने सभी युवाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा है कि आज हम गांव से बाहर थे, ख़बर मिली की गांव के आस पास ज़ख्मी व भूख प्यास की हाल में एक नील गाय भटक रही हैं, इतने में गांव के कुछ तेज़ तर्रार नौजवानों को फोन किया उन्होंने तुरन्त उस ज़ख्मी नील गाय के पास जाकर उसे खाने की कुछ चीज़ें खिलाए पानी पिलाए और पशु स्पेशलिस्ट डाक्टर को बुलाकर तुरन्त उसके जख्मों का इलाज़ करवाए
इस नेक काम के लिए गांव के सभी नौजवानो को मैं धन्यवाद देता हूं।
 

“अब्दुल अजीम” की युवा टीम ने घायल नीलगाय को दिया नया जीवन

संतकबीरनगर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के टेमा रहमत गांव में भूख प्यास से तड़पती एक नीलगाय को गांव के युवाओं ने एक नया जीवन दिया। यह गांव समाजसेवी तथा निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम का गांव भी जहां के सीवान से भटकता एक मादा नीलगाय घायल अवस्था में गांव में पहुंचा था, जिसकी सूचना पाने के बाद निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने गांव के उत्साही युवाओं को फोन पर इस बात की जब सूचना दी तब मौके पर जुटे दर्जनों युवाओं ने घायल नीलगाय के उपचार हेतु पशु चिकित्सक को बुलाकर जहां उसका इलाज करवाया वहीं उसे चारा खिलाने के साथ पानी पिलाया। घायल नीलगाय का इलाज कराने वाले युवाओं में शामिल मसूद अहमद, नौशाद अहमद, खुर्शीद आजम, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आमिर, मोहिउद्दीन, मोहम्मद हमजा, अबूजर, तनवीर अहमद, अयाज़ अहमद, आदि ने बताया कि गांव निवासी हम सब युवाओं के प्रेरणास्रोत अब्दुल अजीम जी ने फोन कर इस घायल नीलगाय के संबंध मे जैसे ही जानकारी दी वैसे ही हम लोग मौके पर पहुंचे और उसका इलाज करवाया।अब वो स्वस्थ है और ठीक से चल फिर भी ले रहा हैं।

……………………………………………………………………………

वहीं युवाओं के इस नेक कार्य की प्रशंसा खुद के फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने सभी युवाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा है कि आज हम गांव से बाहर थे, ख़बर मिली की गांव के आस पास ज़ख्मी व भूख प्यास की हाल में एक नील गाय भटक रही हैं, इतने में गांव के कुछ तेज़ तर्रार नौजवानों को फोन किया उन्होंने तुरन्त उस ज़ख्मी नील गाय के पास जाकर उसे खाने की कुछ चीज़ें खिलाए पानी पिलाए और पशु स्पेशलिस्ट डाक्टर को बुलाकर तुरन्त उसके जख्मों का इलाज़ करवाए
इस नेक काम के लिए गांव के सभी नौजवानो को मैं धन्यवाद देता हूं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!