संतकबीरनगर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के टेमा रहमत गांव में भूख प्यास से तड़पती एक नीलगाय को गांव के युवाओं ने एक नया जीवन दिया। यह गांव समाजसेवी तथा निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम का गांव भी जहां के सीवान से भटकता एक मादा नीलगाय घायल अवस्था में गांव में पहुंचा था, जिसकी सूचना पाने के बाद निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने गांव के उत्साही युवाओं को फोन पर इस बात की जब सूचना दी तब मौके पर जुटे दर्जनों युवाओं ने घायल नीलगाय के उपचार हेतु पशु चिकित्सक को बुलाकर जहां उसका इलाज करवाया वहीं उसे चारा खिलाने के साथ पानी पिलाया। घायल नीलगाय का इलाज कराने वाले युवाओं में शामिल मसूद अहमद, नौशाद अहमद, खुर्शीद आजम, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आमिर, मोहिउद्दीन, मोहम्मद हमजा, अबूजर, तनवीर अहमद, अयाज़ अहमद, आदि ने बताया कि गांव निवासी हम सब युवाओं के प्रेरणास्रोत अब्दुल अजीम जी ने फोन कर इस घायल नीलगाय के संबंध मे जैसे ही जानकारी दी वैसे ही हम लोग मौके पर पहुंचे और उसका इलाज करवाया।अब वो स्वस्थ है और ठीक से चल फिर भी ले रहा हैं।
……………………………………………………………………………