संतकबीरनगर – केंद्र में सरकार की हैट्रिक लगाने वाली बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र दामोदर दास मोदी को जहां विश्व के कई देशों के नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं वहीं जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावा के पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी की जीत और मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना ये साबित करता है कि यह जीत और मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना सबके साथ और सबके विश्वास की जीत है। विपक्ष पर तंज कसते हुए मुमताज ने कहा कि इंडी गठबंधन के मंसूबों को जनता ने फेल करते हुए लगातार तीसरी बार मोदी जी के हाथों में सत्ता की चाभी सौप कर ये जता दिया कि मजबूत राष्ट्र का निर्माण सिर्फ और सिर्फ मोदी जी ही कर सकते है। मुमताज अहमद ने मोदी जी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए कहा कि मोदी जी ने अपने दोनो कार्यकाल में बिना भेदभाव के कार्य किया। सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर उन्होंने देश में 10 साल लगातार सत्ता चलाई और अब तीसरी बार इसी मंत्र को आगे बढ़ाते हुए मोदी जी देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर चलेंगे।
“मुमताज” ने “मोदी” को बधाई ! कहा कि ये सबके साथ_सबके विश्वास की जीत है
मुमताज अहमद ने कहा कि 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक के अपने शासनकाल में कभी भी धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने नरेंद्र मोदी को मुसलमान विरोधी बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बावजूद इसके 2014 से देश का नेतृत्व कर रहे नरेंद्र मोदी ने अपने शुरुआती साल से ही मुसलमानों के उत्थान के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। जिसका लाभ भी देश के मुसलमान उठा रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने भारत में रह रहे मुसलमानों की स्थिति में सुधार करने के लिए कई योजनाएं लागू की है। इसके लिए मोदी सरकार ने बजट में भी राशि की बढ़ोतरी करने के साथ हज पर जाने वाले मुसलमानों की संख्या को बढ़ाने का काम भी किया है।केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, उड़ान योजना,शादी शगुन योजना,उस्ताद योजना,सीखो और कमाओ योजना,ईदी योजना,जनधन योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उस्ताद योजना, मुद्रा योजना समेत जितनी भी योजनाएं केंद्र सरकार की चल रही है उसका सबसे ज्यादा लाभ मुसलमानों को ही मिला है। इसके अलावा नरेंद्र मोदी की ही सरकार ने सैकड़ों साल से तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम महिलाओं को कानून बनाकर उन्हें बराबर का हक दिलाने का काम किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मुसलमानों के लिए सऊदी अरब से आग्रह कर न सिर्फ हज का कोटा बढ़वाया बल्कि उस पर लगने वाली जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया। इसके अलावा नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही 6 लाख से अधिक वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियों के कागजातों का डिजिटलीकरण करवाने का काम किया है।